Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

#Bhojiwood : समर सिंह का नया आर्केस्ट्रा सांग “ए मुवनु के नाती” मचा रहा है धूम

AddThis Website Tools

भोजपुरी संगीत जगत में अपनी बेमिसाल गायकी से धमाल मचा रहे देशी स्टार समर सिंह का नया आर्केस्ट्रा व मस्ती भरा सांग वेव कम्पनी  के ऑफिशियल यूटयूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को बहुत ही मस्ती भरे अंदाज में समर सिंह ने गाया है, जोकि मस्ती से भरपूर है और वह मस्ती गाने के वीडियो में भी देखने को मिल रही है। समर सिंह के इस मस्ती सांग “ए मुवनु के नाती” को रिलीज होते ही अच्छे खासे व्यूज मिल रहे हैं। यह गाना काफी धूम मचा रहा है इस गाने को लिखा है कुन्दन प्रीत व संगीतकार ए डी आर आनन्द है

समर सिंह का यह धमाकेदार आर्केस्ट्रा नया सांग “ए मुवनु के नाती” दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर हो रहा है। इसका वीडियो बहुत ही शानदार बनाया गया है। जिसमें पत्नी कहती है कौने सवतनिया चक्कर में पड़ गये हैं, जो हम पर ध्यान नही दे रहे हैं। समर सिंह  के इस गाने पति अपने पत्नी से प्यार नहीं करता है, इसलिए पत्नी आपने पति से प्यार का निहोरा कर रही है।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version