Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

#Bhojiwood : अंकुश राजा का मस्ती वाला गाना “फँसालीं बंगलिनिया” का मचा धमाल

AddThis Website Tools

भोजपुरी के स्टार सिंगर अंकुश राजा का यूँ तो बहुत से गाने अब तक संगीतप्रेमियों के बीच आ चुके हैं और सबके सब गाने श्रोता खूब मनोरंजन करते हैं। इसी कड़ी में अंकुश राजा का एक और मस्ती से भरपूर गाना “फँसालीं बंगलिनिया” रिलीज किया गया है। जो यूट्यूब और सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। रिलीज होते ही इस गीत को यूट्यूब पर कुछ ही घंटे में ही तीन लाख लोगों ने देखा और पसन्द किया है। यह गाना अंकुश राजा ऑफिशियल के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

अंकुश राजा ऑफिसियल यूट्यूब चैनल का एक और धमाल मचाने वाला रिलीज इस गाने को गाया है अंकुश राजा ने और उनके स्वर में स्वर मिलाया है पॉपुलर सिंगर शिल्पी राज ने। इस गीत के गीतकार हैं बोस रामपुरी और संगीत दिया है संगीतकार आर्या शर्मा ने। इस गीत के मैनेजमेंट का काम नितेश यादव (नेता जी) ने किया है। गार्जियन हैं लखन बाबा।
अंकुश राजा के इस धमाल गीत का अभी केवल ऑडियो आउट किया गया है जबकि जल्द ही इसका विडियो भी रिलीज किया जाएगा। अंकुश राजा के इस ऑडियो सांग को ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, तो जब इसका वीडियो आउट होगा तो और भी हंगामा मचा यूट्यूब पर मचा देगा।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version