Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

#Bhojiwood : गोलु गोल्ड का लगन स्पेशल गाना “एही लगन में हो जाई बियहवा” वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी से हुआ रिलीज, मिल रहा है शानदार रिस्पॉन्स

AddThis Website Tools

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से भोजपुरी के स्टार सिंगर गोलू गोल्ड का गाया हुआ फुल टू मस्ती भरा लगन स्पेशल सांग “एही लगन में हो जाई बियहवा” रिलीज़ होते ही पॉपुलर हो गया है। गोलू गोल्ड की अपनी शैली में गाया हुआ यह भोजपुरी सांग लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। गोलू गोल्ड के इस जबरदस्त सांग “एही लगन में हो जाई बियहवा” को लोग खूब देख रहे हैं और अपना प्यार दे रहे हैं। फिलहाल इस गीत का केवल ऑडियो आउट किया गया है जल्द ही इसका वीडियो भी रिलीज किया जाएगा।

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस लगन स्पेशल गीत को लिखा है गीतकार अरुण बिहारी ने, जिसे मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार आर्या शर्मा ने। इसकी रिकॉर्डिंग कालिका स्टूडियो में अनिल यादव द्वारा की गई है। फुल टू धमाल और मस्ती से भरपूर इस सांग को काफी तादाद में देखा जा रहा है। उनके फैंस के बीच यह गाना काफी पॉपुलर हो रहा है।
गौरतलब है कि इस गीत में उमेश नंदन पांडेय का आशीर्वाद प्राप्त है। ई. शक्ति सोना और सुशील सत्यम का विशेष सहयोग प्राप्त है। रवि जी बड़े भाई का विशेष आभार व्यक्त किया गया है। इस गीत में अमित पांडेय, हर्ष राज, अमन अनमोल, सोनू गोल्ड, मंजीत राज, राहुल यादव, संदीप राज, लालू यादव और रवि प्रकाश का सहयोग प्राप्त है।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version