Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

#Bhojiwood : अंकुश राजा का नया धमाकेदार गाना “नारियलवा जोड़े जोड़े” रिलीज होते ही हुआ पॉपुलर

AddThis Website Tools

भोजपुरी के मोस्ट पॉपुलर सिंगर ऎक्टर अंकुश राजा का नया धमाकेदार गाना “नारियलवा जोड़े जोड़े” वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज होते ही छा गया है। लोग इस सांग को खूब देख रहे हैं और अपना प्यार भोजपुरी के इन दो स्टार्स भाईयो को दे रहे हैं। कुछ घंटे में ही इस गीत को अच्छे खासे व्यूज मिल गए हैं।  इस गीत को अंकुश राजा ने गाया है। गीत गर्दा सियाडीह ने लिखा है जबकि इसका मधुर संगीत आर्या शर्मा ने तैयार किया है। इसके गार्जियन लखन बाबा हैं जबकि निर्देशक गोल्डी जायसवाल हैं। फिलहाल इसका ऑडियो आउट किया गया है जल्द ही इसका वीडियो भी रिलीज किया जाएगा।

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत अंकुश राजा ने इस गाने को खास शैली में गाया है। अंकुश राजा का नया सांग नारियलवा जोड़े जोड़े खूब पॉपुलर हो रहा है। अंकुश राजा की आवाज़ में यह गीत शानदार है। अंकुश राजा ने इसे मिल रहे इतने शानदार रिस्पॉन्स पर कहा कि नारियलवा जोड़े जोड़े मेरा स्पेशल गीत है मुझे बेहद खुशी हो रही है कि लोग इसे इतना प्यार दे रहे हैं। सभी फैन्स और दर्शकों का शुक्रिया।

AddThis Website Tools
Exit mobile version