Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

#Bhojiwood: यश कुमार – निधि झा एक और धमाकेदार रैप सॉंग ‘बंदी में दम है’ हुआ रिलीज

AddThis Website Tools

फैन्स धड़ाधड़ कर रहे हैं शेयर

मेरे बाबू ने खाना खाया की अपार सफलता के बाद सुपर स्टार यश कुमार और भोजपुरी क्रश निधि झा की जोड़ी एक और रैप सॉंग ‘बंदी में दम है’ से धमाल मचा रहे हैं. सॉंग ‘बंदी में दम है’ आज यश कुमार एंटरटेनमेंट से रिलीज हो चुका है. इस गाने में एक बार फिर से दोनों की केमेस्ट्री कमाल की लग रही है. इस सॉंग में निधि झा अलग ही लुक में नजर आ रही हैं और स्वैग भी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने वाला है.

यश और निधि का यह न्यू ब्रांड रैप सॉंग रिलीज के बाद से वायरल होने लगा है. इसको लेकर यश कुमार ने कहा कि ‘बंदी में दम है’ एक शानदार रैप सॉंग है, जो कहीं न कहीं महिला सशक्तिकरण की सोच से भी मेल खाती है. आज लड़कियां किसी से कम नहीं, यह रैप उस बात की भी अभिव्यक्ति है. इसमें निधि और हमने अपना बेस्ट दिया है. उम्मीद है यह गाना भी चार्ट बस्टर होगा.

आपको बता दें कि यश और निधि ने न सिर्फ ‘बंदी में दम है’ स्क्रीन शेयर करने के साथ – साथ इस रैप सॉंग को गाया भी है. म्यूजिक मुन्ना दुबे का है. लिरिक्स भी मुन्ना दुबे का है. कोरियोग्राफी शिवार्थ श्रीवास्तव ने की है.

AddThis Website Tools
Exit mobile version