Home BHOJPURI #Bhojiwood : कल्लू की फ़िल्म “प्यार तो होना ही था” के शानदार गीत “चुम्मा जब दोगी” को मिल रहा है धमाल रिस्पॉन्स

#Bhojiwood : कल्लू की फ़िल्म “प्यार तो होना ही था” के शानदार गीत “चुम्मा जब दोगी” को मिल रहा है धमाल रिस्पॉन्स

by team metro

भोजपुरी सुपर स्टार अरविन्द अकेला कल्लू और डायनामिक डायरेक्टर प्रमोद शास्त्री की फ़िल्म “प्यार तो होना ही था” का शानदार गीत “चुम्मा जब दोगी” आज डीआरजे रिकॉर्ड्स के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर रिलीज होते ही छा गया है। अरविन्द अकेला कल्लू और प्रियंका सिंह की आवाज़ में इस मस्ती भरे गीत को खूब पसंद किया जा रहा है। इस गाने की खास बात यह है कि इसमें अरविन्द अकेला कल्लू और यामिनी सिंह के जलवे दर्शकों को हद से ज़्यादा पसन्द आ रहे हैं। इस गाने के संगीतकार ओम झा और गीतकार सुमित सिंह चन्द्रवंशी हैं। इस गाने को भव्य ढंग से काफी डांसर्स के साथ फ़िल्माया गया है।

गौरतलब है कि इस फ़िल्म को सिनेमाघरों में शानदार रिस्पॉन्स मिला है। लोगों ने इसे जबरदस्त उत्साह के साथ देखा। इस फ़िल्म को सेंसर से यू सर्टीफिकेट मिला हुआ है।
हमेशा कुछ नया लेकर आने वाले डायरेक्टर प्रमोद शास्त्री ने भोजपुरिया दर्शकों के लिए एक अनूठी और पारिवारिक फ़िल्म बनाई। युवा सुपरस्टार ‘अरविन्द अकेला कल्लू’ और निर्देशक ‘प्रमोद शास्त्री’ की दिल को छू लेने वाली भोजपुरी फिल्म “प्यार तो होना ही था” सभी को बहुत अच्छी लगी।
ए.सी.एच. एंटरटेनमेंट प्रा.लि. के बैनर तले निर्मित की गई युवा सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू और निर्देशक प्रमोद शास्त्री की हैट्रिक भोजपुरी फिल्म प्यार तो होना ही था का निर्माण निर्माता अमित हिंडोचा ने भव्य पैमाने पर किया है। निर्देशक प्रमोद शास्त्री ने एक स्वस्थ मनोरंजक व संपूर्ण पारिवारिक फिल्म का निर्देशन किया है। हर वर्ग के दर्शकों के मनोरंजन को ध्यान में रखकर इस फिल्म की मेकिंग की है।
इस फ़िल्म के गाने और सीन बहुत ही शानदार हैं।
फिल्म प्यार तो होना ही था के लेखक एस. के. चौहान, संगीतकार ओम झा, गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, एस. के. चौहान, सुमित सिंह चन्द्रवंशी, प्रकाश बारूद हैं। छायांकन जगमिंदर सिंह जग्गी, नृत्य कानू मुखर्जी, मारधाड़ दिनेश यादव, कला महेंद्र सिंह का है। कार्यकारी निर्माता दीपक सिंह, लाइन प्रोड्यूसर शाहनवाज हुसैन हैं। निर्माण सलाहकार कुमार विशाल वर्मा हैं। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य कलाकार अरविन्द अकेला कल्लू, कनक यादव, यामिनी सिंह, सुशील सिंह, देव सिंह, अनूप अरोरा, समर्थ चतुर्वेदी, बालेश्वर सिंह, रोहित सिंह मटरू, पुष्पा वर्मा, सुधा झा, अशोक शुक्ला, बबलू खान, चंदन कश्यप, आशीष हरपाल सिंह, दीपक सिंह, प्रकाश शर्मा, अजितेश पंडित आदि हैं।

Related Videos