भोजपुरी इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर सिंगर और एक्टर नीलकमल सिंह और ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी जब पहली बार वीडियो सांग ‘मुंहवा फेरबू बलम से’ लेकर आए तो यूट्यूब पर जैसे तांडव मच गया। यूटयूब पर यह गाना 3 मिलियन का आंकड़ा पार कर गया है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूटयूब चैनल पर रिलीज हुए इस सांग में फर्स्ट टाइम इन दोनों सितारों ने एक साथ काम किया है. इस दर्दभरे वीडियो सांग को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। इस इमोशनल गाने से दर्शक अपने आप को जोड़ कर देख रहे हैं इसलिए यह गाना काफी वायरल हो रहा है।इस सांग में नीलम गिरी और नीलकमल सिंह की एक दिल को छू लेने वाली प्रेम कहानी बयां की गई है। जब इन दोनों की मोहब्बत अपनी मंज़िल की ओर बढ़ने लगती है, उसी वक्त नीलम की शादी कहीं और तय हो जाती है. इस टूटे दिल की कहानी को बड़े ही इमोशनल ढंग से इस वीडियो सांग में प्रस्तुत किया गया है। आप इस वीडियो को एकबार देखेंगे तो आप इस प्यारी सी प्रेम कहानी में कही खो जाएंगे।
नीलकमल सिंह और नीलम गिरी को पहली बार किसी वीडियो सांग में एक साथ देखकर इनके फैंस बेहद एक्साईटेड हैं. दोनों की जोड़ी और केमिस्ट्री कमाल की लग रही है. वीडियो में नीलम की खूबसूरती और उनकी मासूमियत देखने लायक है. इस गाने में प्यार, दर्द और जुदाई के एहसास को बड़े ही इम्प्रेसिव ढंग से फ़िल्माया गया है। संगीत कम्पनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ओनर रत्नाकर कुमार ने बताया कि इस सांग में हमने दोनों सितारों को साथ लाकर एक प्रयोग करने का प्रयास किया था। हमें खुशी है कि यह प्रयोग कामयाब रहा और गाना दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. इसे 3 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।
इस वीडियो सांग को एक
रमणीय टापू पर शूट किया गया है, जो गाने को बहुत ही ग्रैंड और अट्रैक्टिव लुक दे रहा है. इस दर्दभरे गीत को नीलकमल सिंह ने विशेष शैली में गाया है. इसे आशुतोष तिवारी ने लिखा है और संगीत से राज गाजीपुरी ने सजाया है. वीडियो का निर्देशन रवि पंडित ने किया है, वहीं इसके कोरियोग्राफर है राहुल यादव. गाने के एडिटर दीपक पंडित हैं जबकि प्रोडक्शन की जिम्मेदारी पंकज सोनी ने निभाई है.
नीलम गिरी और नीलकमल सिंह ने अपने सभी फैन्स और भोजपुरिया दर्शकों का दिल से आभार व्यक्त किया है कि गाने को 3 मिलियन लोगों का प्यार मिला है।