Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

#Bhojiwood : गोरखपुर में सारस पक्षी के प्रवास स्थल नायागांव का होगा संरक्षण एवं संवर्धन का कार्य – सांसद रवि किशन

AddThis Website Tools

राजेंद्र नगर कॉलोनी पश्चिमी रोहिणी नदी के निकट नया गांव में इन दिनों सारस पक्षियों के प्रवास स्थल पर आप एक अद्भुत नजारा देख सकते है, इस अद्भुत प्राकृतिक स्थल को संरक्षित करने से सारस पक्षी की आने जाने की संख्या बढ़ेगी तो वही और भी खूबसूरत नजारा गोरखपुर वासियों को देखने को मिलेगा l यह आकर्षण का एक केंद्र होगा l
सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि फोटोग्राफर धीरज सिंह ने मुझ से मुलाकात करके सारस पंक्षियों के नया गांव स्थित प्रवास स्थल को संरक्षित करने की मांग किया था,निश्चित रूप से यह एक गंभीर विषय है, धीरज स्वयं के प्रयास से इस विषय पर कार्य कर रहे है, इनके द्वारा कुछ समस्याओ से भी अवगत कराया गया है जिसका समाधान अवश्य किया जाएगा l
मेरा प्रयास होगा की गोरखपुर शासन और प्रशासन के साथ मिलकर पानी के प्रवाह को बनाए रखने के साथ ही साथ सारस पक्षी के संरक्षण का कार्य हेतु योजना बनाकर कार्य किया जाए l
सांसद ने कहाँ की प्रकृति की अमूल्य धरोहर जो विलुप्त हो रहे है उनमे से एक सारस पक्षी के प्रजाति को संरक्षण करना सुरक्षित करना यहहम सभी की जिम्मेदारी है हम सब उन्हें इस अद्भुत स्थल को सजाने और संवारने का कार्य करेंगेl

https://manoranjanmetro.com/wp-content/uploads/2021/05/VID-20210509-WA0142.mp4
AddThis Website Tools
Exit mobile version