Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

#Bhojiwood : निशा दूबे पिया से नाराज घर छोड़कर जाने की कही बात, वीडियो हुआ आउट

AddThis Website Tools

भोजपूरी की स्टार सिंगर एक्ट्रेस निशा दूबे आजकल अपने पिया से बहुत नाराज हैं। वह उनसे इतने गुस्से में हैं कि उनका मन कर रहा है कि वो उन्हें छोड़कर चली जाएं। एक सेकंड रुकिए, इससे पहले कि आप कुछ और गेस कर लें, हम आपको बता दें कि यह मामला फिल्मी और म्यूजिकल है। दरअसल वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपूरी से निशा दूबे का एक वीडियो सांग “मरले बडूए तसला” से रिलीज हुआ है और इस गाने में निशा दूबे अपनी मां से अपने पति की शिकायत कर रही हैं और कह रही हैं कि उनके पिया ने उनकी तसले से पिटाई की है। निशा की मां उन्हें समझाने की कोशिश कर रही हैं और निशा का गुस्सा है कि शांत होने का नाम नही ले रहा है। अंत मे क्या होता है इसके लिए आपको गाने का पूरा वीडियो देखना पड़ेगा।

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत निशा दूबे के इस सुपरहिट लोकगीत के वीडियो सॉन्ग “मरले बडूए तसला से” को लोग खूब प्यार दे रहे हैं। कुछ ही घन्टे में गाने को अच्छे खासे व्यूज मिल गए हैं और इसे देखने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस गाने के लिरिक्स राहुल सैनी ने लिखे हैं जबकि शंकर सिंह ने इसे संगीत से सजाया है। इस शानदार वीडियो के डायरेक्टर गोल्डी जयसवाल और कोरिओग्राफर बॉबी जैक्सन हैं। इस वीडियो के डीओपी संतोष यादव बिट्टू, नवीन वर्मा हैं।

AddThis Website Tools
Exit mobile version