Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

#Bhojiwood :रितेश पांडे, काजल राघवानी, नीलम गिरी का सांग “कवना चक्कर में फसनी” 12 मिलियन के पार

AddThis Website Tools

बिहार के पकड़उआ बियाह पर बेस्ड सुपरस्टार रितेश पांडे, चार्मिंग गर्ल काजल राघवानी और ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी के धमाकेदार गीत “कवना चक्कर में फसनी” ने यूट्यूब पर 12 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज पार कर लिया है। जी हां, ये गाना यूट्यूब खूब वायरल हो रहा है। यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया था। जो इस समय भी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। इस गाने में दिखाया गया है कि कैसे रितेश पांडे किसी की शादी में जाते हैं कि वहां के दबंग उनकी जबरदस्ती शादी करवा देते हैं, जबकि वह पहले से ही शादीशुदा रहते हैं। अब पांडे जी चक्कर मे फंस जाते हैं और रितेश पांडे परेशान होकर यह सवाल करते हैं “कवना चक्कर में फसनी”। एक तरफ काजल राघवानी हैं और दूसरी तरफ नीलम गिरी हैं।
सुपरस्टार रितेश पांडे, काजल राघवानी और ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी की तिकड़ी और इनके बीच केमिस्ट्री देखने लायक है।

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत गीत कवना चक्कर में फसनी को रितेश पांडे, अंतरा सिंह प्रियंका और शिल्पी राज ने गाया है जबकि इसको लिखा है जेडी बहादुर ने। इसका संगीत छोटू रावत ने तैयार किया है। इसके डायरेक्टर रवि पंडित हैं। कोरियोग्राफर राहुल यादव और एडिटर दीपक पंडित हैं।
रितेश पांडे, काजल राघवानी और नीलम गिरी इस सुपर सांग की सफलता से बेहद एक्साइटेड हैं। नीलम गिरी ने बताया कि जब मैने पहली बार इस गाने के कॉन्सेप्ट के बारे में सुना तो मुझे हैरत हुई कि इस तरह की प्रथा है कि जबरदस्ती किसी लड़के को पकड़कर उसकी शादी करवा दी जाती है। कभी कभी ऐसी शादी बड़ी मुसीबत बन जाती है। इस गाने में हमने यही सन्देश दिया गया है।

AddThis Website Tools
Exit mobile version