Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

#Bhojiwood : लोकगायक नागेंद्र उजाला का गाना ‘होली में हंस के बोल लू ए जान’ हुआ वायरल, मिल चुके हैं 6 मिलियन व्‍यूज

AddThis Website Tools

फाल्‍गुन का महीना आते ही भोजपुरी म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री एक से एक होली गानों से रंग चुका है। यही वजह है कि जब लोकगायक नागेंद्र उजाला ने भी एक होली गीत गाया और उसे न्‍यू खोरता वीडियो सिरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया तो गाना खूब वायरल होने लगा। नागेंद्र उजाला के इस वायरल होली गीत का टायटल ‘होली में हंस के बोल लू ए जान’ है, जिसने कुछ ही दिनों में 6 मिलियन व्‍यूज का आंकड़ा पार कर लिया।

होली गीत ‘होली में हंस के बोल लू ए जान’ को मिल रहे ऑडियंस के प्‍यार से गदगद नागेंद्र उजाला ने कहा कि होली में यह मेरा एक खूबसूरत गीत है, जो अभी मां सरस्‍वती के विसर्जन में भी खूब बजा है। साथ ही लोगों को यह गाना बेहद पसंद भी आ रहा है, जिस वजह से मेरे गाने के व्‍यूज खूब बढ़ रहे हैं। साथ ही इंस्‍टाग्राम जैसे प्‍लेटफॉर्म पर मेरे गाने भी खूब रील्‍स भी बने हैं। इसके लिए मैं अपनी ऑडियंस का आभार व्‍यक्‍त करता हूं और उम्‍मीद करता हूं कि वे अपना प्‍यार और आशीर्वाद मुझ पर ऐसे ही बनाये रखेंगे। हम आगे और भी एक से बढ़ कर एक गाने आपके लिए लेकर आयेंगे। जहां तक बात इस गाने की है तो इसमें एक्टिंग और डायरेक्‍शन राज भाई ने किया है। राज भाई के साथ इस गाने के म्‍यूजिक वीडियो में खुशी राज हैं। गीतकार अर्जुन शर्मा और संगीतकार सत्‍येंद्र जी हैं।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version