Home BHOJPURI #Bhojiwood : भिखारी ठाकुर के क्लासिक पारंपरिक गीत बिदेसिया में नजर आएंगी ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी

#Bhojiwood : भिखारी ठाकुर के क्लासिक पारंपरिक गीत बिदेसिया में नजर आएंगी ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी

by team metro

लोक गायक गोपाल राय और नीलम गिरी का वीडियो सांग बिदेसिया कल सुबह 6 बजे होगा रिलीज

भोजपुरी के ‘शेक्सपीयर’ कहे जाने वाले भिखारी ठाकुर का नाटक और गीत “बिदेसिया” काफी लोकप्रिय हुआ। इसी पारंपरिक बिदेसिया को भोजपुरी लोकगायक गोपाल राय अपनी आवाज़ में लेकर आ रहे हैं, जो कल 25 मई को सुबह 06:00 बजे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा। इस वीडियो सांग “बिदेसिया”की सबसे खास बात यह होगी कि इस विडियो में ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी दिखाई देंगी। गोपाल राय के साथ वो पहली बार आ रही हैं, तो आप लोग कल यह गाना देखना ना भूले।
सोशल मीडिया पर इस सांग का फर्स्ट लुक लांच कर दिया गया है जिसे खूब पसन्द किया जा रहा है। इस पोस्टर में जहां गोपाल राय हारमोनियम बजाते हुए गाते हुए नजर आ रहे हैं वहीं नीलम गिरी साड़ी में नई नवेली दुल्हन के रूप में खूबसूरत लग रही हैं। इस सांग बिदेसिया की टैगलाइन लिखी गई है “आपन माटी आपन धरोहर”। बेशक यह मिट्टी से जुड़ा हुआ गाना है। इसके गीत और धुन स्वर्गीय भिखारी ठाकुर के हैं जबकि संगीत स्वर्गीय धनंजय मिश्रा का है। इसके म्यूजिशियन अंजनी सिंह व ग्रुप है। मिक्सिंग राकेश मिश्रा ने की है। बिदेसिया के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं।
गौरतलब है कि बिदेसिया पति पत्नी के बीच प्रेम के रिश्ते और दोनों के बीच जुदाई को दिखाने वाला गीत है। बिदेसिया के माध्यम से भिखारी ठाकुर ने अपनों से दूर रहने के दर्द को कहने की कोशिश की. यह गाना उन नवविवाहित युवाओं के बारे में है, जो रोजी-रोटी की तलाश में अपने गांव को छोड़कर बड़े शहर या परदेस जाना चाहते हैं. जाते समय उसकी पत्नी उसे रोकने की कोशिश भी करती है, लेकिन वो बिदेस चला जाता है। बिदेसिया गाने के माध्यम से उस परदेसी की पत्नी की चिंता को दर्शाया गया है.
रत्नाकर कुमार, नीलम गिरी और गोपाल राय की तिकड़ी यह क्लासिक सांग कल लेकर आ रही है जिसका फर्स्ट लुक देखकर फैन्स इंतजार कर रहे हैं।

Related Videos

%d bloggers like this: