Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

#Bhojiwood :अभिनेता शिवा शर्मा करेंगे गड़बड़ घोटाला, फर्स्ट लुक हुआ आउट

AddThis Website Tools

भोजपुरी में अब अलग अलग कॉन्सेप्ट और एकदम डिफ्रेंट सब्जेक्ट पर फिल्मे बन रही है जिनके टाइटल भी हटकर होते हैं। अब बहुत जल्द आने वाली एक फ़िल्म का नाम है “गड़बड़ घोटाला” जिसका फर्स्ट लुक आउट कर दिया गया है। फर्स्ट लुक से लग रहा है कि यह एक हॉरर थ्रिलर मूवी है जिसमें पुरानी हवेली दिखाई दे रही है।
भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस मधु सिंह राजपूत इस फ़िल्म में अहम भूमिका में हैं। फ़िल्म की शूटिंग बिहार के गोपालगंज में की गई है। फ़िल्म में बादल बवाली भी बवाल मचाते नजर आएंगे। शिव शर्मा और मधु सिंह राजपूत के इस गड़बड़ घोटाला की चर्चा हर ओर होने लगी है। इस फ़िल्म के निर्देशक सुमित के वर्मा हैं जबकि एसोसिएट डायरेक्टर मिलन मन्जोशी हैं।
इस फ़िल्म के मुख्य कलाकारों में शिवा शर्मा, मधु सिंह राजपूत, बादल बवाली, आलम राज, प्रशांत, आलिया सिंह, सिमरन, संगी दुबे, प्रतीक बाजपेयी, बालेश्वर सिंह, मटरू, श्रवण शुक्ला, कृष्णा
बरनवाला हैं। एलाइंस एसोसिएटस प्रस्तुत फ़िल्म गड़बड़ घोटाला के निर्माता शशि शर्मा और निर्देशक सुमित के. वर्मा हैं।
फ़िल्म की कहानी शहजादे अंसारी ने लिखी है। स्क्रीनप्ले और संवाद लेखक सुमित के वर्मा, गीतकार जाहिद अख्तर, संगीतकार अशोक राव, कोरिओग्राफर बिवेक थापा, फाइट मास्टर प्रदीप खड़का, डीओपी अमिताभ चंद्रा, प्रोडक्शन हेड जावेद अंसारी हैं।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version