Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

#Bhojiwood : लगातार दूसरे दिन भी सुपरस्टार रितेश पांडे का “पुरबी बयरीया” गाना 2 नम्बर पर कर रहा है ट्रेंड

AddThis Website Tools

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडे अब ट्रेंडिंग स्टार भी बन गए हैं। उनके कई गाने हाल ही में बैक टू बैक ट्रेंड हुए हैं। यूट्यूब पर सुनामी लेकर आने वाला उनके नया गाना “पुरबी बयरीया” का वीडियो लगातार दूसरे दिन भी #2 (2 नम्बर) पर यूट्यूब पर ट्रेंडिंग कर रहा है। इस गीत को अब तक 25 लाख से ज़्यादा व्यूज मिल गए हैं।
3 मिलियन व्यूज का आंकड़ा छू रहा रितेश पांडे का यह सांग “पुरबी बयरीया” रिद्धि म्यूज़िक वर्ल्ड के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस भोजपुरी धोबी गीत का ऑडियो पहले ही आउट हो चुका है जिसे लाखों लोगों ने देखा और पसन्द किया है। अब वीडियो को भी अपार सफलता मिल रही है।

रितेश पांडे के इस गाने की थीम बहुत प्यारी है। उनकी पत्नी उनसे शिकायत करती है कि मैं तो यहां आके फंस गई हूं। मुझे यहां बहुत काम करना पड़ रहा है मायके में बहुत आराम से रहती थी। वो गाते हुए कहती हैं “हम तो नईहर में रहते थे एसी मे, यहां देह जल रहा है खेती में” इसके जवाब में रितेश पांडे कहते हैं “मजा मिली न एसी कुलरिया में, रानी जो मजा बा पुरबी बयरिया में।”
गाना सुनने और देखने में बेहद प्यारा लग रहा है। पति पत्नी के बीच नोक झोंक वाला ये प्यारा सा गीत है।
सांग में रितेश पांडे का लुंगी डांस गजब दिख रहा है। जी हां खेतों में फिल्माए गए इस वीडियो में रितेश पांडे लूंगी और गमछा के साथ गांव के शुद्ध किसान दिख रहे हैं, वहीं उनकी ऎक्ट्रेस भी बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस दिख रही हैं। पीले रंग के लंहगा और रेड ब्लाउज़ में ऎक्ट्रेस का गजब डांस बवाल मचा रहा है। दोनो की केमिस्ट्री कमाल की है। इस वीडियो में काफी डांसर्स भी हैं जिनकी वजह से यह गाना काफी भव्य फीलिंग दे रहा है।
पुरबी बयरीया सांग को रितेश पांडे और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है जबकि इसको लिखा है जेडी बहादुर ने। संगीत आशीष वर्मा ने तैयार किया है। डायरेक्टर रवि पंडित हैं। निर्माता राजीव पांडे हैं। परिकल्पना छोटन पांडे की है।

AddThis Website Tools
Exit mobile version