Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

#Bhojiwood : आकांक्षा दूबे, निवेदन चौधरी स्टारर फ़िल्म “वीरों के वीर” का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर कल 5 जून को सिर्फ फिलमची टीवी चैनल पर

भोजपुरी की ग्लैमर गर्ल आकांक्षा दूबे और निवेदन चौधरी की धमाकेदार फिल्म ‘वीरों के वीर’ को अब आप टीवी पर देख सकेंगे। इस फ़िल्म का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर कल 5 जून को शाम 7 बजे सिर्फ फिलमची टीवी चैनल पर होने जा रहा है। इस शानदार सिनेमा को आप इसी शनिवार को टीवी पर देख सकेंगे। मोहब्बत की लड़ाई चाहे जितनी भी मुश्किल हो, जीत हमेशा वीर की होती है, इसी वनलाइनर पर बेस्ड है फ़िल्म वीरों के वीर। इस फिल्म में जबरदस्‍त एक्‍शन और रोमांस है। फ़िल्म में एक से बढ़कर एक गाने भी हैं और झारखण्ड की बेहतरीन वादियों में इसे फ़िल्माया गया है।
आपको बता दें कि वर्ल्डवाइड चैनल और जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत भोजपुरी फिल्‍म ‘वीरों के वीर’ को वर्ल्डवाइड चैनल के बैनर तले निर्मित किया गया है। निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक मनोज नारायण की इस फिल्म की स्टोरी का प्रस्तुतिकरण काफी अलग है। फ़िल्म के राइटर और डायरेक्टर मनोज नारायण और कार्यकारी निर्माता मुन्ना हैं। संगीतकार मधुकर आनंद, श्याम देहाती, गीतकार प्यारे लाल यादव, आजाद सिंह, संतोष पुरी, डीओपी राजू थापा, एडिटर बिपिन मल्ला, फाइट मास्टर रोशन श्रेष्ठ, कोरियोग्राफर कविराज गहतराज, राजू तिर्की, एडी चंद्र भंडारी, प्रोडक्शन मैनेजर सुभाष काफले दुखी, बिज़नेस मैनेजर अश्विन चौधरी, एग्जेक्युटिव उपेंद्र सिरसत है।
तो आप तैयार हो जाईये, टीवी पे पहली बार वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर में फिल्म “वीरों के वीर” देखने के लिए। आकांक्षा दूबे, निवेदन चौधरी की यह भोजपुरी फिल्म आप परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं। इस फ़िल्म में ड्रामा, डायलॉग, एक्शन और गीत संगीत का शानदार मिश्रण है जो दर्शकों के लिए एक बेहतरीन पैकेज है। तो रेडी हो जाइए इसका प्रीमियर टीवी पर देखने के लिए कल 5 जून को।
भोजपुरी फिल्म ‘वीरों के वीर’ के दमदार ट्रेलर को यूट्यूब पर लाखों लोगों ने देखा है। यह मूवी एक्शन, रोमांस, ड्रामा से भरपूर फिल्म है।
इस फ़िल्म की फुल स्टार कास्ट में निवेधन चौधरी, आकांक्षा दूबे, अंजी निरौला, राजा घोष, युवराज सिंह राठौर, मनोज नारायण, अमृत कुमार, अरुण सिंह, शांतनु सिंह, निशा सिंह, रेखा शाह शामिल हैं।
गौरतलब है कि फिलमची चैनल डीडी फ्री डिश के साथ सभी डीटीएच और सभी केबल नेटवर्क पे उपलब्ध है। डीडी फ़्री डिश 18, टाटा स्काई- 1114, एयरटेल- 665, डेन (बिहार/झारखंड) -836, सीटी मौर्या – 213, जीटीपीऐल (बिहार-झारखंड)- 277, दर्श केबल (बिहार)- 187, सीटी केबल (झारखंड)-219, सन डायरेक्ट- 714.

Exit mobile version