Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

#Bhojiwood : प्रदीप पांडेय चिन्टू, यामिनी सिंह की ‘प्रेम गीत’ का गाना ‘बथुआ सगिया’ रिलीज होते ही हुआ वायरल

भोजपुरी सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिन्टू और एक्ट्रेस यामिनी सिंह स्टारर भोजपुरी फिल्म “प्रेम गीत” 26 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का धमाकेदार वीडियो गीत “बथुआ सगिया” म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी से रिलीज़ किया गया है। जो यूट्यूब पर चाय हुआ है। गाने का शीर्षक बेहद यूनिक है “बथुआ सगिया”। जी हां, इस जाड़े के मौसम में यूपी बिहार में बथुआ सॉंग खूब पसंद किया जा रहा है, इस गाने में प्रदीप पांडेय चिन्टू और यामिनी सिंह सॉंग खाने की बात करते हैं।
Link –
https://youtu.be/TOtQJLsmAz8

फिल्म प्रेम गीत के इस गीत का फिल्मांकन कमाल का हुआ है। उस पर से चिंटू का डांस और यामिनी सिंह का जलवा कहर ढा रहा है। इस गाने में प्रदीप पांडेय और यामिनी सिंह की केमिस्ट्री बहुत ही प्यारी दिखाई दे रही है। इस गाने को काफी तादाद में देखा जा रहा है। इस गाने की खास बात ये है कि इसे प्रदीप पांडे चिन्टू ने गाया भी है, उनके अलावा इस गाने को अपनी मधुर आवाज़ दी है प्रियंका सिंह ने।
इस गीत के बोल लिखे हैं उमा लाल यादव ने जबकि संगीत तैयार किया है रजनीश मिश्रा ने। इस गाने में प्रदीप पांडे चिन्टू बिल्कुल अलग अंदाज में दिखाई दे रहे हैं, जबकि यामिनी सिंह भी काफी बोल्ड नजर आ रही हैं। फिल्म को सोनू खत्री ने डायरेक्ट किया है। कोमल फिल्मस के बैनर तले बनी इस फिल्म के प्रोड्यूसर कोमल कार्की हैं जबकि भरत शाह और तेजा चौधरी इस फ़िल्म के सह निर्माता हैं। एसोसिएट प्रोड्यूसर अर्जुन केसी, लाइन प्रोड्युसर गोल्डन हिल्स पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड, क्रिएटिव डायरेक्टर रमेश बोगती हैं।
फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर रजनीश मिश्रा ने इसका शानदार संगीत तैयार किया है। कहानीकार और डायलॉग राईटर लाल जी यादव हैं। गीतकार उमा लाल यादव, संतोष उत्पति, यादव राज हैं। कैमरामैन मन कृष्णा महार्जन, कोरियोग्राफर विक्रम स्वर, फाईट मास्टर श्री श्रेष्ठा, एडिटर बंदे प्रसाद, वीएफएक्स समीर मिया हैं। फिल्म के ईपी रामू यादव, प्रकाश कुंवर हैं। फ़िल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं।
मुख्य भूमिका में प्रदीप पांडेय चिन्टू, यामिनी सिंह, अमित शुक्ला, ध्रुव कोइराला, करन पांडे, सुमन झा, महिमा सिलवाल, रामू बैटरी, सोनू खत्री और उमेश भट्ट हैं।
उल्लेखनीय है कि इस फिल्म का ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी से पहले ही रिलीज हो चुका है, जोकि बहुत जबरदस्त है, जिसे काफी पसंद क़िया गया है। इस फिल्म में प्रदीप पांडेय का शानदार एक्शन और डायलॉग है।
इस मूवी में प्रदीप पांडेय इंडियन आर्मी के किरदार में दिखाई देंगे। वे फिल्म के द्वारा वह देशभक्ति का भी सन्देश देंगे। इस फिल्म की कहानी में काफी टर्न और ट्विस्ट हैं। इस फिल्म की शूटिंग पहाड़ो, जंगलों और बर्फीली वादियों में की गई है, इसलिए दर्शको को इसमें एक से बढ़कर एक लोकेशन भी देखने को मिलेगी।

Exit mobile version