Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

#Bhojiwood : उभरते हुए स्टार सिंगर विनीत तिवारी का नया सांग “घुमलु पहिन के” वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिकॉर्ड

AddThis Website Tools

भोजपुरी के उभरते हुए चॉकलेटी स्टार सिंगर विनीत तिवारी का नया सांग “घुमलु पहिन के” वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूटयूब चैनल ने रिलीज किया है। इस ऑडियो सांग को काफी लोग सुन रहे हैं। विनीत तिवारी अपने फैन्स के लिए यह जबरदस्त सांग लेकर आए हैं जिसे यूटयूब पर खूब देखा जा रहा है। इस गाने में क्वालिटी का पूरा ध्यान रखा गया है।
गौरतलब है कि विनीत तिवारी का नाम भोजपूरी के ऐसे सिंगर ऎक्टर के रूप में उभर कर सामने आ रहा है जो कुछ हटकर कॉन्सेप्ट पर गाने लेकर आते हैं और सम्भवतः यही वजह है कि दर्शक उनके गीतों को खूब लाइक करते हैं। उनका यह नया गाना भी एक अलग ही स्टोरीलाइन पर बेस्ड है।

इस मस्ती भरे गीत को विनीत तिवारी ने गाया है। गीत के लिरिक्स अखिलेश बाबा ने लिखे हैं जबकि संगीत राज गाजीपुरी का है।
विनीत तिवारी की आवाज़ का जादू दर्शकों का मन मोह रहा है। अभी इसका केवल ऑडियो आउट किया गया है जल्द ही इसका वीडियो भी रिलीज किया जाएगा। ऑडियो को मिल रहे रीस्पॉन्स से विनीत तिवारी बेहद उत्साहित हैं। गाने में भोजपुरी भाषा और भोजपुरी गीत की परम्परा का विशेष रूप से ध्यान रखा गया है।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version