Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

#Bhojiwood : प्रमोद प्रेमी यादव का धमाकेदार वीडियो सांग “छिहतरा बलम” कल सुबह 6 बजे होगा रिलीज, दर्शक हुए उत्सुक

AddThis Website Tools

भोजपुरी सिनेमा के यूथस्टार प्रमोद प्रेमी यादव का धमाकेदार नया वीडियो सांग “छिहतरा बलम” कल 16 जून को सुबह 6 बजे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज होने जा रहा है। कुछ दिन पहले ही प्रमोद प्रेमी के इस सांग का केवल ऑडियो आउट किया गया था, जिसे अब तक 27 लाख से अधिक व्यूज मिल गए हैं। और अब इसका शानदार वीडियो आउट होने जा रहा है। जब से सोशल मीडिया पर इसके वीडियो रिलीज करने का एनाउंसमेंट किया गया है उनके फैन्स के खूब रिएक्शन्स आ रहे हैं और लोग इस गाने का इंतजार कर रहे हैं।
प्रमोद प्रेमी यादव के इस सांग का संगीत तैयार किया है आर्या शर्मा ने जबकि इसके लिरिक्स लिखे हैं कृष्णा बेदर्दी ने। रिकॉर्डिंग यदुकुल स्टूडियो में की गई है। इसके रिकॉर्डिस्ट सैफ रॉक हैं। संरक्षक अभय पांडेय, गार्जियन नन्द कुमार नेता जी हैं। परिकल्पना सोनू जी, अशोक प्रेमी, विशेष आभार पंकज राय, सहयोग प्रेमी परिवार, आशीर्वाद परशुराम यादव (पिताजी), गुरु कमलबास कुंवर, उपानन्द तिवारी का है।
इस लोक गीत के ऑडियो को श्रोताओं दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया है। प्रमोद प्रेमी यादव का धमाकेदार गाना छिहतरा बलम का वीडियो अब एक नए अंदाज मे लोगों का दिल जीतने आ रहा है।
इस गाने का टीज़र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें प्रमोद प्रेमी और उनकी ऎक्ट्रेस के बीच गजब केमिस्ट्री दिख रही है। गाने में उनकी हीरोइन दुल्हन के लाल ड्रेस में बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस दिख रही हैं वहीं पीले कुर्ते में प्रमोद प्रेमी का लुक भी कमाल लग रहा है।

AddThis Website Tools
Exit mobile version