Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

#Bhojiwood : जितेश दुबे और अजय कुमार की हिट जोड़ी लेकर आ रही है धमाकेदार भोजपुरी फिल्म ‘तेरी आँखों में जादू है’

AddThis Website Tools

मल्टीस्टारर फिल्म ‘तेरी आँखों में जादू है’ दिखेगा विनय, रानी, पाखी, गुंजन व सुदीप का जलवा

भोजपुरी बॉक्स ऑफिस के मशहूर निर्माता जितेश दुबे और निर्देशक अजय कुमार की हिट जोड़ी एक बार फिर से धमाल मचने को तैयार है. इनकी जोड़ी अपनी नई मल्टीस्टारर ‘तेरी आँखों में जादू है’ से धमाल मचाने वाली है, जिसका निर्माण श्री कृष्णा क्रिएशन के बैनर तल होने वाला है. जितेश दुबे और अजय कुमार की जोड़ी इससे पहले भी कई हिट मसलन – धर्मवीर, मुन्नी बाई नौटंकी वाली, मार देब गोली केहू न बोली, बृजवा और यादव पानभंडार आदि फ़िल्में दे चुके हैं, लेकिन अब कोरोना के दुसरे लहर के बाद दर्शकों को रिलेक्स करने के लिए अब ये दोनों कुछ नया करने जा रहे हैं फिल्म ‘तेरी आँखों में जादू है’ से, जिस पर सबों की नजर होने वाली है.

वैसे आपको बता दें कि फिल्म ‘तेरी आँखों में जादू है’ की प्रोडूसर पायल दुबे हैं, जिन्होंने बताया कि यह फिल्म बेहद कमाल की होने वाली है. इस फिल्म में गोविंदा के भांजे सह मशहूर अभिनेता विनय आनंद, भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी, ब्यूटी विथ ब्रेन पाखी हेगड़े, एंजल गर्ल गुंजन पंत, सुदीप पांडेय, प्रिंस सिंह राजपूत, अमित शुक्ला, ब्रजेश त्रिपाठी, संजय सिंह, प्राची सिंह, विपिन सिंह, राहुल श्रीवास्तव और आइटम क्वीन शाईना सिंह मुख्य भूमिका में होंगी. फिल्म के कार्यकारी निर्माता सतीश उपाध्याय और पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं.

फिल्म को लेकर निर्देशक अजय कुमार ने बताया कि एंटरटेनमेंट का बाप होने वाला है फिल्म ‘तेरी आँखों में जादू है’. इसको लेकर हमने खूब तैयारी की है. फिल्म के लिए हमने उत्तर प्रदेश का लोकेशन सेट किया है. शूटिंग हम जुलाई के अंत में करेंगे. फिल्म को लेकर बस इतना ही कहना है कि हमारी कोशिश है हम दिल में उतर जाने वाली फिल्म बनायें, जिसको लेकर काम तेजी से चल रहा है. फिल्म का गीत – संगीत एक कुमार का है, जो शानदार होगा. डीओपी रवि चंदन और कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी करेंगे.

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version