Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

#Bhojiwood: निशा सिंह व्यस्त हैं चल झुट्ठा की शूटिंग में

AddThis Website Tools

भोजपुरी सिनेमा की हसीन एक्ट्रेस निशा सिंह इन दिनों उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर के विभिन्न क्षेत्रों में भोजपुरी फिल्म ‘चल झूठा’ की शूटिंग में हैं। इस फिल्म के कुछ दृश्य की शूटिंग ग्राम सराय फत्तू में शूटिंग की हैं। एन्ड एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म चल झुट्ठा में निशा सिंह में काफी सशक्त भूमिका में नजर आने वाली हैं। उनके नायक प्रिंस अग्रवाल हैं। दोनों कलाकार की कमेस्ट्री काफी इंटरटेनिंग है। इस फिल्म के लेखक व निर्देशक विकास दास हैं। इस  फ़िल्म में निशा सिंह के अलावा अजय यादव, प्रिंस अग्रवाल, अमित राजभर, आनन्दिता गिरी, रिया सारीवान, पप्पू यादव, रमजान शाह, चन्दन सिंह, राम विश्वकर्मा, फूल चन्द्र, दीपक पंडित इत्यादि हैं।
गौरतलब है कि निशा सिंह इन दिनों काफी व्यस्त अभिनेत्री की कतार में अव्वल दर्जे पर हैं। आगामी होली के अवसर पर सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ “मंटुवा की नानी” और गीतकार से नायक बने सुमित सिंह चन्द्रवंशी के साथ भोजपुरी फिल्म “मेरे चाचू की शादी में जरूर आना” में खूब धमाल मचाने वाली हैं। दिनेश लाल यादव निरहुआ स्टारर भोजपुरी फ़िल्म जय वीरू में काम कर चुकी निशा सिंह  की सोशल मीडिया नेटवर्क के कई प्लेटफॉर्म एवं महिलाओं के बीच काफी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।
उल्लेखनीय है कि अल्बम सांग “बाजा बाजी कि न बाजी” उनका सबसे हिट सांग है। उसी गाने ने उन्हे शोहरत और पहचान दी। उसी गाने के बाद उन्हें फिल्मों में अभिनय करने का मौका मिला। उनके फिल्मी सफर की बात करें तो अब तक उन्होंने प्रीत के रंग, भोजपुरिया सुल्तान सहित लगभग 20 फिल्मो में काम किया है और लगभग 3000 हजार गाने किए हैं। मार्च प्रथम सप्ताह से निशा सिंह गोरखपुर में भोजपुरी फ़िल्म तेजा की शूटिंग शुरू करेंगी।

AddThis Website Tools
Exit mobile version