Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

#Bhojiwood : रितेश पांडे का सैड सांग कल सुबह वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से होगा रिलीज, प्रियांशू सिंह का दिखेगा जलवा

AddThis Website Tools

सुपर स्टार रितेश पांडे का सैड सांग “जरत कइसे देखेलु” कल 22 जून को सुबह 6 बजे रिलीज होने जा रहा है। जिसे म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल चैनल से रिलीज किया जाएगा। इस दर्द भरे सांग को रितेश पांडे ने अपनी मधुर आवाज में गाया है। इस गाने में रितेश पांडे के साथ एक्ट्रेस प्रियांशू सिंह अपनी अदा का जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगी।
विदित हो कि वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स द्वारा
गाने का पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पोस्टर में रितेश पांडे भी पीले रंग के शर्ट में चेहरे पर बड़े गहरे दुख दर्द को लिए हुए नजर आ रहे हैं। वहीं प्रियांशू सिंह ब्लू कलर के जीन्स और येलो कलर के शॉर्ट ड्रेस में नाराज सी बैठी दिख रहीं हैं।
सोशल मीडिया पर फैन्स के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। एक फैंस ने लिखा है “कब से इंतजार था आपके सैड सांग का भय्या।” वहीं एक और फैन ने लिखा है “जय हो एगो रउए बानी बाबा जे बचैले बानी इज्जत भोजपुरी के।”
टूटे दिलों की दास्तान सुनाते इस गाने को कल सुबह वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा।
रितेश पांडे द्वारा गाए गए इस सांग को लिखा है कुंदन प्रीत ने जबकि संगीत आशीष वर्मा का है। निर्देशक रवि पंडित, कोरिओग्राफर रितिक आरा,  एडिटर दीपक पंडित और प्रोडक्शन मैनेजर पंकज सोनी हैं।

AddThis Website Tools
Exit mobile version