Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

#Bhojiwood : भिखारी ठाकुर की महान रचना को लोगों तक पहुंचाने की बिकेश सहाय और वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने की सफल कोशिश

AddThis Website Tools

आजकल के भोजपुरी गानों में जिस प्रकार की बुराइयों की चर्चा हो रही है मशहूर म्यूज़िक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी उससे कोसों दूर रही है और भोजपुरी के लोक गीतों और बेहतर संगीत को प्रोमोट कर रही है। संगीत कम्पनी ने एक नवीन पहल करते हुए भोजपुरी गीत संगीत की विरासत को आगे बढ़ाने का काम किया है और भोजपुरी के शेक्सपियर कहे जाने वाले भिखारी ठाकुर के गानों को नया रूप देकर रिलीज कर रही है।
सिंगर बिकेश सहाय की आवाज़ में भिखारी ठाकुर का लोकप्रिय बिदेशिया गीत “प्यारी देश तनी देखे द हमके” वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी से रिलीज होते ही खूब देखा जा रहा है। इस गीत का संगीत सुनील सहाय, बिकेश सहाय ने तैयार किया है।

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस गीत को लिखा है भिखारी ठाकुर ने जिनकी लोकप्रियता अब भी कायम है। उनकी रचनाएं आज भी उतनी ही प्रांसगिक हैं जितनी पहले थीं। भिखारी ठाकुर ने भोजपुरी गीत संगीत और साहित्य को बहुत कुछ दिया है।
उनके बिदेशिया गीत “प्यारी देश तनी देखे द हमके” में बेरोजगारी की समस्या को व्यक्त किया गया है। शादी के बाद रोजगार की तलाश में बाहर जाने के दर्द को इस गीत में दिखाया गया है। नायक बिदेशी जब अपनी पत्नी को गांव में छोड़कर रोजगार की तलाश में बिदेस जाना चाहता है, तो उसकी पत्नी विरोध करती है। इसमें नारी की भावना को बहुत ही सरल ढंग से भिखारी ठाकुर ने पेश किया है।भिखारी ठाकुर की इस महान रचना को लोगों तक पहुंचाने की कोशिश बिकेश सहाय और वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने की है जो बेहद सराहनीय कदम है।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version