Home BHOJPURI #Bhojiwood : भोजपुरी फिल्मों के चहते “पिता” विनोद मिश्रा ने फादर्स डे पर कवि ओम व्यास की उत्कृष्ट रचना पोस्ट की, सोशल मीडिया पर हुई वायरल

#Bhojiwood : भोजपुरी फिल्मों के चहते “पिता” विनोद मिश्रा ने फादर्स डे पर कवि ओम व्यास की उत्कृष्ट रचना पोस्ट की, सोशल मीडिया पर हुई वायरल

by team metro

फादर्स डे अर्थात पिता दिवस जून महीने के तीसरे सन्डे को हर साल मनाया जाता है। इस साल फादर्स डे 20 जून को मनाया गया। इस दिन बच्चे पिता के प्रति अपने प्यार को दर्शाते हुए उन्हें फादर्स डे की बधाई देते हैं। अपनी बेहतरीन अदाकारी के बलबूते भोजपुरी सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता विनोद मिश्रा
ने पितृ दिवस पर कवि ओम व्यास की एक बहुत ही उत्कृष्ट रचना सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसे लोग खूब पढ़ रहे हैं और कमेंट्स कर रहे हैं।
आपको बता दें कि विनोद मिश्रा इस समय टीवी व भोजपुरी सिनेमा के बेहद सक्रिय और व्यस्त अभिनेता हैं। क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया, सीआईडी जैसे दर्जनों लोकप्रिय धारावाहिकों में काम कर चुके विनोद मिश्रा अब तक 200 से ज़्यादा भोजपुरी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। विनोद मिश्रा लगभग 20 वर्षों से मुंबई में रह रहे हैं मगर वह अपने गांव, अपनी भाषा, अपनी संस्कृति और अपनी परंपराओं से कभी अलग नहीं हुए।
उन्होंने फादर्स डे पर कवि ओम व्यास की जो रचना पोस्ट की है उसकी कुछ पंक्तियों बेहद भवनात्मक और प्रेरणादायक हैं, जैसे..
“पिता जीवन है, सम्बल है, शक्ति है, पिता सृष्टी मे निर्माण की अभिव्यक्ती है, विश्व में किसी भी देवता का स्थान दूजा है, माँ-बाप की सेवा ही सबसे बडी पूजा है, वो खुशनसीब हैं जिनके माँ-बाप साथ होते हैं,
क्योंकि माँ-बाप के आशिषों के हज़ारों हाथ होते हैं।”
यह भी एक दिलचस्प तथ्य है कि भोजपुरी के तमाम सितारों के पिता का रोल कर चुके हैं विनोद मिश्रा।उन्होंने लगभग सभी भोजपुरी हीरो हीरोइन के पिता का रोल किया है। फिल्मो में अड़ियल पिता के रोल में लोगों ने उन्हें काफी सराहा। आने वाली फ़िल्म तेरी दुल्हन सजाऊँगी में वह सूरज सम्राट के पिता का रोल कर रहे हैं। इस फ़िल्म में उन्होंने एक ऐसे पारंपरिक और संस्कारों वाले पिता का रोल किया है जो बच्चों से यह कहते रहते है कि यह मत करो वो न करो। यश कुमार की फ़िल्म चंदन परिणय गुंजा में उनका रोल बहुत अच्छा है। अरविन्द अकेला कल्लू के साथ उन्होंने शुभ घड़ी आयो की है उसमें बाप बेटे का ही मेजर पोर्शन है। यह भी एक इंट्रेस्टिंग कैरेक्टर है। निसार खान की फ़िल्म नकली नवाब में भी उनका एक अहम रोल है। इसमें भी हीरो के पिता का किरदार है। इसके अलावा वह यश कुमार के साथ कई फिल्में कर रहे हैं। कहीं बहुत रूढ़िवादी बाप तो कहीं थोड़ा जौली किरदार है। कसम पैदा करने वाले की 2 में यश कुमार के पिता का यादगार रोल किया।

Related Videos

%d bloggers like this: