Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

दीपक दिलदार ने पूरी की भोजपुरी फ़िल्म ‘प्यार होई ना दुबारा’, किया 15 नए फिल्मों को साइन

AddThis Website Tools

लोकप्रिय भोजपुरी सिंगर दीपक दिलदार ने 15 नए फिल्मों को साइन कर लिया है। यानी आने वाले दिनों में बेहद व्यस्त रहने वाले हैं और वे एक बाद एक कई फिल्मों में काम करते नज़र आएंगे। ये जानकारी खुद दीपक ने अपनी फ़िल्म ‘प्यार होई ना दुबारा’ की शूटिंग पूरी होने के बाद बताया।

दीपक ने बताया कि मेरे लिए काम ही पूजा और सबकुछ है। इसलिए आज मेरे पास अच्छी फिल्में लगातार आ रही हैं। अभी मैंने अपनी एक बेहद खूबसूरत फ़िल्म की शूटिंग पूरी की है। इसमें मेरा किरदार बेहद खास है। फ़िल्म भी शानदार है। गाने संवाद और मेकिंग का स्तर बेहद ऊंचा है। उसके बाद एक दर्जन से ज्यादा फिल्में कन्फर्म हो गयी है। इसके अलावा 5 से 6 पिक्चर का ट्रेलर भी रिलीज होगा। उम्मीद है आप हमारी फ़िल्म का ट्रेलर देखेंगे और आशीर्वाद देंगे।

AddThis Website Tools
Exit mobile version