श्री जे सोहरता प्रोडक्शन की प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘जनता दरबार’ की शूटिंग आज से यूपी के बस्ती जनपद में शुरू हो गई है। सामाजिक सरोकारों वाली इस फिल्म की कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जिससे लगता है कि इस फिल्म में नक्सल समस्याओं का भी प्रस्तुतिकरण होगा। वैसे अभी फिल्म की कहानी के बारे में कुछ खुलासा नहीं किया गया है।
वहीं, शूटिंग शुरू होने के बाद निर्माता जसवंत कुमार ने बताया कि यह फिल्म काफी खूबसूरत होने वाली है। जो तस्वीर मीडिया में आयी है, उससे अंदाजा लगा सकते हैं। ‘जनता दरबार’ एक कमाल की कहानी है। ऐसे किरदार कक तलाश मुझे हमेशा रहती है। मुझे लगता है कि यह फ़िल्म दर्शकों को खूब पसंद आएगी। इस फ़िल्म के निर्देशक आर के शुक्ला हैं, जिन्होंने इस फ़िल्म की कहानी भी लिखी है। फ़िल्म बेजोड़ होगी। ये मुझे पूरा विश्वास है।
आपको बता दें कि भोजपुरी फ़िल्म ‘जनता दरबार’ में मनोज आर पांडेय के साथ सृष्टि उत्तराखंडी, संग्राम सिंह पटेल , बबली, मयंक दुबे, जय सिंह , बृजेश त्रिपाठी, जय प्रकाश सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, सत्या पांडेय, गोविंद कुमार, जसवंत कुमार मुख्य भूमिका में हैं। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। फ़िल्म के खूबसूरत गाने प्यारेलाल यादव, श्याम देहाती और शेखर के हैं, जबकि संगीत साहिल खान का है।