Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

#Bhojiwood: सिंगर एम.एम मोंगा का वीडियो सांग “पावरी होरी है” जल्द होगा आउट

AddThis Website Tools

पाकिस्तानी लड़की के वायरल वीडियो से प्रेरित है भोजपुरी एक्टर शिव सिंह श्रीनेत द्वारा प्रोड्यूस यह सांग

आजकल पॉपुलर होने के लिए इंटरनेट एक जादू की छड़ी का काम कर रहा है। आजकल युट्युब पर एक पाकिस्तानी लड़की का एक छोटा सा वीडियो “पावरी होरी है” खूब वायरल
हो रहा है। इस वायरल वीडियो का जादू आम पब्लिक से लेकर बॉलीवुड की सेलेब्रिटीज के सर चढ़ कर बोल रहा है। दिल्ली के जाने माने गीतकार, संगीतकार और सिंगर एम.एम मोंगा ने इस वायरल वीडियो को देखकर “पावरी होरी है” टाइटल से एक बेहतरीन वीडियो साँग ही बना डाला है जो अगले हफते रिलीज किया जाएगा। इस साँग को भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर शिव सिंह श्रीनेत ने प्रोड्यूस किया है और साथ ही इसमें एक गेस्ट एपियरेंस भी दिया है। इस साँग को पंकज मिश्रा ने डायरेक्ट किया है। राजस्थान के आदित्य राज सिंह ने इस साँग में सहायक निर्देशक और कोरियोग्राफर के रूप में काम किया है।
इस वीडियो सांग के डीओपी धर्मेंद्र कुमार, संगीतकार शैलू सोनी (प्रकाश), एस आर एस स्टूडियोज़ और मिक्स रत्न सिंह ने किया है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तानी लड़की के वायरल वीडियो से प्रेरित यह वीडियो सांग “पावरी होरी है” कितना धमाल मचाता है।

AddThis Website Tools
Exit mobile version