Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

#Bhojiwood: प्रमोद प्रेमी यादव की भोजपुरी फिल्म प्रेम की सौगंध का भव्य मुहूर्त संपन्न

डीआरएस गीतांजलि फिल्म प्रोडक्शन प्रा. लि. के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म प्रेम की सौगंध का भव्य मुहूर्त मुगलसराय में फिल्म निर्मात्री के पैतृक निवास स्थान पर धूमधाम से किया गया। उक्त शुभ अवसर पर फिल्म निर्मात्री गीतांजलि के ससुर जी श्री डी.आर. शास्त्री का 85वां जन्मदिन का केक काटा गया और उन्हें जन्मदिन का तोहफा स्वरूप फिल्म प्रेम की सौगंध का लाइट, कैमरा, एक्शन के साथ एक सीन का क्लैप देकर मुहूर्त शॉट लिया गया। मुहूर्त शॉट यूथस्टार प्रमोद प्रेमी यादव पर फिल्माया गया। केन्द्रीय भूमिका में प्रमोद प्रेमी यादव हैं। उनकी किरदार काफी सशक्त एवं रोमांचक है।
उल्लेखनीय है कि महिला प्रधान फिल्म प्रेम की सौगंध की निर्मात्री गीतांजलि हैं। फिल्म के डायरेक्टर डीओपी दिलीप जॉन हैं, जिन्होंने अब तक प्रमोद प्रेमी यादव के साथ दो फिल्में कर लिये हैं और यह उनकी तीसरी यानि हैट्रिक फ़िल्म है। फिल्म के सहनिर्माता दीपक सिंह हैं। कथा, पटकथा व संवाद संजय सुहाना, संगीतकार कृष्णा बेदर्दी व अनुज तिवारी हैं। गीतकार कृष्णा बेदर्दी हैं। कैमरामैन जगमिंदर सिंह हुण्डल हैं। नृत्य संतोष सर्वदर्शी, कला सिकन्दर विश्वकर्मा, संकलन दीपक जऊल का है। एसोसिएट डायरेक्टर शैलेन्द्र शुक्ला, ईपी अमित कश्यप, प्रोडक्शन मैनेजर रत्नेश तिवारी हैं। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य कलाकार प्रमोद प्रेमी यादव, आकांक्षा दूबे, आयशा कश्यप, ऐश्वर्या झा, प्रियंका राय, खुशबू यादव, अंजलि, संजय पांडेय, रजनीश पाठक, संतोष श्रीवास्तव, डीके विश्वकर्मा, माधव राय, अमितरंजन (टिंकू), रितेश प्रताप सिंह, श्रद्धा नवल, विद्या सिंह, बनारसी पाठक, सोनू विश्वकर्मा, मनोज यादव, जय श्री, अनीता यादव, मन्नू मलिक, दीपक दीवाना, अनुज भोजपुरिया, प्रदीप भोजपुरिया हैं।

Exit mobile version