Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

#Bhojiwood: मोहन राठौर होली का गाना “रंगवा हाथे में सूखाता” वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने किया रिलीज

भोजपुरी के फेमस सिंगर, एक्टर मोहन राठौर का बहुत ही शानदार होली गीत “रंगवा हाथे में सूखाता” का वीडियो सिंग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। जोकि रिलीज होते ही लोकप्रिय हो रहा है। होली के मस्ती भरे मूड वाला यह गाना मोहन राठौर ने खास अंदाज में गाया है और गायिका अंतरा सिंह प्रियंका ने साथ दिया है। इस गीत को वशिष्ठ सुनील सुरीला ने लिखा है जबकि संगीत आर्या शर्मा ने दिया है। इसकी मिक्सिंग जीतू शर्मा ने की है।

मोहन राठौर के इस बेहतरीन होली गीत के वीडियो को डायरेक्ट किया है आशीष नायक ने जबकि इसके कोरियोग्राफर अमित हैं। इस गाने के वीडियो में मोहन राठौर ने कमाल का परफॉर्मेंस किया है और उनके साथ पॉपुलर अदाकारा मधु की युगलबंदी दिखाई दे रही हैं।
मोहन राठौर और मधु की जोड़ी स्क्रीन पर खूब जम रही है। दोनो कलाकारों के गाल पर रंग लगे हुए हैं और मस्ती वाले मुड में दोनों डांस कर रहे हैं।

Exit mobile version