Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

#Bhojiwood: खेसारीलाल यादव के साथ भोजपुरी फ़िल्म ‘आशिकी’ में नज़र आएंगे पप्पू यादव

AddThis Website Tools

भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में नए जेनरेशन के विलेन की पहचान रखने वाले पप्पू यादव भोजपुरी फ़िल्म आशिकी में सुपर स्टार खेसारीलाल यादव के साथ नज़र आने वाले हैं, जिसकी शूटिंग इन दिनों प्रयागराज में जोर शोर से चल रही है। इसी बीच फ़िल्म के सेट से एक तस्वीर बाहर आई है, जिसमें पप्पू यादव, खेसारीलाल यादव के साथ उनके बाइक पर नज़र आ रहे हैं। सोशल मीडिया में इस तस्वीर को उनके फैंस ने खूब शेयर किया है।

आपको बता दें कि पप्पू यादव एक ऐसे कलाकार हैं, जिसने अपने अभिनय पारी की शुरूआत दिग्गज फ़िल्म स्टार रवि किशन के साथ की थी, जिसके बाद वे अब तक तकरीबन इंडस्ट्री के सभी बड़े कलाकारों के साथ काम कर चुके हैं। और आज वे एक बार फिर से खेसारीलाल की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म आशिकी कर रहे हैं। वैसे पप्पू यादव खेसारीलाल यादव के साथ पहले भी काम कर चुके हैं, लेकिन कोविड 19 की महामारी के बाद उनकी यह खेसारीलाल यादव के साथ दुसारी फ़िल्म है।

इस बारे में पप्पू यादव के पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने बताया कि पप्पू यादव का किरदार फ़िल्म आशिकी में बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। इसको लेकर वे काफी आशान्वित हैं। उन्होंने फिल्म के लिए काफी मेहनत भी किया है। इस फ़िल्म में पप्पू यादव कुछ अलग तरह से नज़र आने वाले हैं।

AddThis Website Tools
Exit mobile version