वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए देश में लगे लॉकडाउन के बाद जब देश अनलॉक होना शुरू हुआ, तब भोजपुरी जगत में किसी ने यह नहीं सोचा होगा कि राकेश मिश्रा का एक गाना इतना वायरल हो जायेगा कि आने वाले कई महीनों तक उन्हें कोई पछाड़ नहीं पायेगा। जी हां, राकेश मिश्रा इन दिनों भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के वायरल सेंशेसन बने हुए हैं, क्योंकि उनके गानों को ऑडियंस बेहद पसंद कर रहे हैं, जिस वजह से उनके गाने रिलीज के साथ खूब वायरल भी हो रहे हैं। राकेश के गाने यूट्यूब के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुआ, जो बिना किसी पेड प्रमोशन के भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में छा गया है।
आपको बता दें कि गाना ‘ए राजा तनी जाई ना बहरिया’ (261,652,154 व्यूज) ही वो गाना था, जिसने राकेश मिश्रा को आम लोगों के दिलों में बसा दिया। यह गाना म्यूजिक वाइड चैनल पर रिलीज हुआ था, वो भी लॉकडाउन के बीच में। राकेश ने इस गाने को कंपोजीशन को मोबाइल से ही तैयार किया था, तब उन्होंने भी ये सोचा नहीं था कि गाना इतना वायरल हो जायेगा। एक वक्त में यह गाना हार्डी संधु के तितिलयां के पीछे इंडिया ट्रेंड में दूसरे नंबर पर था। इसके बाद वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी से ‘राजा जवान हम लइका’ (62,129,649 व्यूज), म्यूजिक वाइड से ‘ए राजा रंग डाली ना भितरिया’ (20,646,119 व्यूज), म्यूजिक वाइड से ही ‘ए राजा जाई न बहरिया 2’ (17,314,567 व्यूज), यशी फिल्म्स से ‘कमर मुचकाइये देबो का’ (13,122,790 व्यूज), वेब म्यूजिक से ‘माजा मारता सबुनिया’ (12,052,426 व्यूज) ने धमाल मचा दिया, वो भी बिना किसी पेड प्रमोशन के।
वहीं, दूसरी ओर भोजपुरी के बड़े सुपर स्टार सिंगर के गाने या तो औंधे मुंह गिर रहे हैं, यह फिर उन्हें व्यूज उनकी लोकप्रियता के हिसाब से नहीं मिल पा रहा है। इस वजह से कई लोगों ने पेड प्रमोशन कर गाने के व्यूज को बढ़ाने की कोशिश करते नजर आये। बावजूद इसके उनके गाने को व्यूज नहीं मिलने से परेशान हैं। यही वजह है कि राकेश मिश्रा का जलवा इंडस्ट्री में खूब चल रहा है। इसी बीच उनके लिए बेहद अच्छी बात ये रही कि उनकी सगाई बिहार के गया में हो गई। हालांकि उन्होंने सगाई समारोह अपने पारिवारिक लोगों के बीच की, बावजूद उनके फैंस उन्हें सोशल मीडिया के जरिये शुभकामनाएं देते नजर आये। वहीं, वे जल्द ही भोजपुरी की सुपर हॉट लेडी अक्षरा सिंह के साथ एक सिनेमा भी करने वाले हैं, जिसका मुहूर्त हाल ही में पटना में संपन्न हुआ है। इससे पहले अक्षरा सिंह के साथ उनका होली गीत ‘केहू का करी’ भी खूब वायरल हो चुका और कई होली गीत के साथ – साथ अन्य गाने भी लाइन में हैं, जिसका जलवा आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा।