Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

#Bhojiwood :भोजपुरी फ़िल्म की नवोदित अभिनेत्री पलक प्रसाद ने खोले भोजपुरी इंडस्ट्री के काले गहरे राज

AddThis Website Tools

पहले से ही बदनाम भोजपुरी इंडस्ट्री पर रोज नये आरोप लगते है आज मुम्बई में एक प्रेस वार्ता में नोवोदित भोजपुरी अभिनेत्री पलक प्रसाद ने भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री काजल राघवनी पर बहुत गहरे आरोप लगाए कुछ दिन पहले ही गुजरात मे बिहार और यूपी के निवासियों को बेवजह परेसान किया जा रहा था पलक प्रसाद ने बताया कि किस तरह काजल राघवनी को बिहार और यूपी ले लोगो ने इज्जत दी साथ ही खेसारी लाल जिनके बारे में काजल राघवनी ने काफी अप्सबद बोला है उनके कैरियर में मदत की थी लेकिन वो ऐहसान फरामोश निकली साथ ही बताया कि कैसे हाल ही में चिंटू पांडेय के पिता राज कुमार पांडेय ने खुद को प्रतारित करने का इमोशनल ड्रामा किया पलक प्रशाद ने बताया कि रियलिटी शो बिग बॉस में जाने का उनका सपना है और वो किसी भी हाल में इस सपने को पूरा करेगी पलक प्रशाद की निजी जिंदगी के काफी उथल पथल हो चुका है और वो खुद को भोजपुरी इंडस्ट्री की कंगना राणावत जैसा बेवाक बिंदास और बुलंद चरित्र बनकर उभरेगी

AddThis Website Tools
Exit mobile version