Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

Bhojiwood: प्रिंस सिंह राजपूत राज यादव और शुभी शर्मा की फिल्‍म ‘पल – पल दिल के पास’ की शूटिंग मुंबई में

AddThis Website Tools

डायमंड म्‍यूजिक इंटरटेंमेंट के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फिल्‍म ‘पल – पल दिल के पास’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्‍म की शूटिंग मुंबई में जोर – शोर से चल रही है। इस फिल्‍म के निर्माता यश सिंह हैं और निर्देशक रूस्‍तम अली चिस्‍ती हैं। यह एक रोमांटिक फिल्‍म है। इस फिल्‍म में प्रिंस सिंह राजपूत, राज यादव, शुभी शर्मा, पूजा मोर्या, शाहिद शम्‍स, ओम बर्नवाल मुख्‍य भूमिका में नजर आने वाले हैं।

फिल्‍म ‘पल – पल दिल के पास’ के निर्माता यश सिंह ने कहा कि हमारी फिल्‍म की पटकथा दर्शकों के दिल को छू जायेगी, जैसे बॉलीवुड का यह गाना (पल – पल दिल के पास) दर्शकों के दिलों पर आज भी राज करता है। हमारी फिल्‍म में गीत – संगीत पटकथा के अनुसार फिट हैं। संवाद और स्‍क्रीनप्‍ले दर्शकों को फिल्‍म से बांधे रखेगी। हमारी कोशिश है कि हम ऐसी फिल्‍म बनाये, जो दर्शक अपने दोस्‍तों और परिजनों के साथ मिलकर देख सकें।

उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म ‘पल – पल दिल के पास’ के खूबसूरत लिरिक्‍स संतोष पुरी ने बनाया है। डीओपी प्रमोद पांडेय हैं। डांस मास्‍टर प्रसून यादव हैं। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।

AddThis Website Tools
Exit mobile version