Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

#Bhojiwood :विजय राज यादव और निधि झा की भोजपुरी फ़िल्म ‘लेट से आएंगे पर बुलेट से आएंगे’ का मुहूर्त

AddThis Website Tools


निर्माता शिव शंकर सिंह और निर्देशक सूरज गिरी की भोजपुरी फ़िल्म फ़िल्म ‘लेट से आएंगे पर बुलेट से आएंगे’ का भव्य मुहूर्त आज एक समारोह के दौरान सम्पन्न हो गया। इस मौके पर फ़िल्म से जुड़े लोगों के साथ – साथ अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। सबों ने फ़िल्म के कॉन्सेप्ट की सराहना की। इस फ़िल्म का निर्माण इसी महीने की 20 तारीख से होगी। इस फ़िल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन पटना रखा गया है।

ये पूरी जानकारी फ़िल्म के अभिनेता विजय राज यादव ने दी। फ़िल्म ‘लेट से आएंगे पर बुलेट से आएंगे’ में विजय राज यादव लीड रोल में नज़र आएंगे, जिनके अपोजिट लूलिया गर्ल निधि झा होंगी। विजय राज यादव ने मुहूर्त के बाद इस फ़िल्म को लेकर कहा कि हमारी फ़िल्म रोमांस के साथ – साथ बेहद रोमांचक भी है। फ़िल्म का टाइटल इस बात की ओर इशारा करता है। फ़िल्म में गीत – संगीत भी शानदार होंगे। इसके अलावा सबसे अच्छी बात ये है कि फ़िल्म की शूटिंग अपनी धरती पर हो रही है, जिसको लेकर भी हमारी टीम उत्साहित है।

विजय ने कहा कि निधि झा फ़िल्म में मेरे अपोजिट हैं। हमें उम्मीद है कि हम बेहतर परफॉर्म करेंगे और दर्शक हमारी जोड़ी को प्यार देंगे। बता दें कि फ़िल्म ‘लेट से आएंगे पर बुलेट से आएंगे’ में विजय राज यादव और निधि झा के अलावा समर्थ चतुर्वेदी, विनीत, अजय सिंह और संतोष पहलवान नज़र आएंगे। पीआरओ संजय भूषण पटियाला होंगे और म्यूजिक ओम झा का होगा। डीओपी सोनू शेख और कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी करेंगे।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version