Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

प्रेमी ऑटोवाला का टीजर लांच, दिखा एक्शन तड़का

AddThis Website Tools

मुंबई। पैशन फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भोजपुरी फ़िल्म “प्रेमी ऑटोवाला” का एक्शन व डायलॉग रहित टीजर आज यशी फिल्म्स ने अपने ऑफिसीयल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। टीजर लांच होते है भोजपुरी ट्रेड पंडितो में कौतूहल मच गया है, खासकर ऑटो चालक फ़िल्म के टीजर को अपना संघर्ष मानते है, उन्हें यह टीजर बहुत ही पसंद आ रहा हैं।

PREMI AUTOWALA | OFFICIAL TEASER | PRAMOD PREMI, PRITI DHYANI | BHOJPURI MOVIE 2019

इस फ़िल्म के निर्माता प्रेमचंद्र डी झा, दीपक सर्राफ, सपना सिंह की इस फ़िल्म में अभिनेता प्रमोद प्रेमी, अभिनेत्री प्रीति ध्यानी, अमृता पाण्डेय, दीपक सिन्हा, अनूप अरोड़ा, श्रद्धा नवल, रजनीश पाठक, वीरेंद्र झा, आयज़ खान, संजय वर्मा, बबलू खान, अमित शुक्ला की प्रमुख भूमिका हैं। फ़िल्म का निर्देशन डायनेमिक निर्देशक अजय कुमार झा ने किया है।

फ़िल्म के लेखक इंद्रजीत एस कुमार, संगीत आशीष वर्मा, गीतकार आर आर पंकज व, कुंदन प्रीत, डीओपी साहिल जे अंसारी, संकलन गुर्जन्त सिंह, एक्शन फिरोज खान, डांस सुदामा मिंज, कार्यकारी निर्माता महेश उपाध्याय व प्रचारक सोनू निगम है। फ़िल्म के टीजर की शुरुआत प्रमोद प्रेमी के शानदार डायलॉग व एक्शन हो रहा है वहीं अभिनेत्री प्रीति ध्यानी का सेक्सी दाएं दर्शकों को काफी लुभा रहा है। प्रेमी ऑटोवाला की कहानी किसी न किसी ऑटोवाला पर ही केंद्रित है, उनकी लाइफ स्टाईल को भोजपुरी पर्दे पर फिल्माया गया।

निर्देशक अजय कुमार झा फ़िल्म को लेकर दावा कर रहे हैं कि फ़िल्म पूरी तरह से मनोरंजन का फूल पैकेज है, यह दर्शकों को निराश नहीं करेगी, क्योंकि कंटेंट व मेकिंग बहुत की स्ट्रांग है। फ़िल्म विशेषज्ञ टीजर को लेकर बता रहे है कि निरहुआ रिक्शा वाला जिस तरह से हिट हुई है। इसी तरह से प्रेमी ऑटो वाला भी हिट होगा। बहरहाल फ़िल्म का पोस्ट प्रोडक्शन अंतिम चरण में हैं।

AddThis Website Tools
Exit mobile version