Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

#Bhojpuri : रितेश पांडे, नीलम गिरी कल सुबह 6 बजे बजायेंगे “घंटी”, पोस्टर आउट

AddThis Website Tools

इन्तेजार अब खत्म हो गया है। सुपर स्टार रितेश पांडे का नया सांग “घंटी’ कल रविवार दिनांक 21 फरवरी को सुबह 6 बजे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल युट्युब चैनल पर रिलीज होने जा रहा है। रितेश पांडे की आवाज़ में सुने धर्मपत्नी की कथा और व्यथा उनके विशेष अंदाज़ में…. पति की कलम से। इस गाने में नीलम गिरी फीचर कर रही हैं।
गौरतलब है कि इस गाने को प्रोमोट काफी यूनिक वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स द्वारा
किया गया है। कुछ दिन पहले इस गाने का बिना नाम लिखा पोस्टर जारी किया गया। उसके बाद टीजर जारी किया गया, जिसमें रितेश पांडे गंगा नदी में नाव पर खड़े दिखाई दिये। चेहरे पर दाढ़ी और माथे पर तिलक ने उनके लुक को एकदम डिफरेंट बना दिया है। धोती कुर्ता पहने और शॉल ओढ़े हुए रितेश पांडे एकदम गंभीर मुद्रा में प्रभावी दिख रहे थे और अब यह फाइनल पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें नाम लिखा है “घंटी”। इस फाइनल पोस्टर में रितेश पांडे और नीलम गिरी देहाती पति-पत्नी के रूप में दिखाई दे रही हैं। पोस्टर में नीलम गिरी पीली साड़ी में बेहद सुंदर दिख रही हैं वहीं रितेश पांडे लाल कुर्ता, पीताम्बर गमछा, पीली धोती पहने दिखाई दे रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि यह सांग कल 21 फरवरी को सुबह वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज होने वाला है। घंटी नामक इस गाने को रितेश पांडे और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है जबकि इसको लिखा है जे डी बहादुर ने। इसका संगीत छोटू रावत ने तैयार किया है। परिकल्पना छोटन पांडे ने की है, डायरेक्टर रवि पंडित हैं। कोरियोग्राफर राहुल रितिक, एडिटर दीपक रावत हैं।
तो हो जाइए तैयार, कल ही सुबह देखने को मिलेगा रितेश पांडे और नीलम गिरी का धमाल सांग ‘घंटी”।

AddThis Website Tools
Exit mobile version