Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

फिल्म “नाम बदनाम” में दबंग पुलिस वाले के किरदार में दिखेंगे देव सिंह

AddThis Website Tools

मुंबई। भोजपुरी के सुप्रसिद्ध युवा अभिनेता देव सिंह ने भोजपुरी की तक़रीबन 70—80 फिल्मो में सपोर्टिंग किरदार निभाया है लेकिन इन दिनों देव सिंह के सितारे फिर चमकते हुए नजर आ रही है। सन 2017 से देव सिंह बतौर खलनायक मुख्य किरदार निभा रहे है।

इन दिनों देव सिंह फिल्म “नाम बदनाम” का शूट कर रहे है, यह फिल्म को विष्णु शंकर बेलु के निर्देशन में बनाया जा रहा है। फिल्म की शूटिंग झारखण्ड में पतरातू में चल रही है। फिल्म में देव सिंह एक दबंग पुलिस के पॉजिटिव किरदार में नजर आएंगे। शूटिंग के दौरान देव सिंह के सभी चाहने वाले देव सिंह को चारों तरफ खड़े होकर देख रहे थे। फिल्म के सेट से वीडियो वायरल हुआ है जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से दर्शकों के दिल में देव सिंह के लिए प्यार है।

देव सिंह ने भोजपुरी सिनेमा के हर सुपरस्टार दिनेश लाल यादव, पवन सिंह, खेसारीलाल यादव, रवि किशन, अवधेश मिश्रा जैसे हर नए एवं पुराने अभिनेता के साथ काम किया है, इतना ही नहीं देव सिंह भोजपुरी के सुपरस्टार अभिनेत्रियों आम्रपाली दुबे, रानी चैटर्जी, मोनालिसा, पाखी हेगड़े, काजल राघवानी, अक्षरा सिंह, अंजना सिंह, शुभी शर्मा अदि सभी नए एवं पुराने अभिनेत्रियों के साथ काम किया है।

आपको देव सिंह के कुछ रिलीज फिल्मों का नाम बता दें जिनमें मैं सेहरा बांध के आऊंगा, डमरू, पवन राजा, बेताब, राजतिलक, राजा जानी, बारूद, संघर्ष, इंडियन मदर, मोकामा 0 km, ज़िद्दी, निरहुआ चलल ससुराल 2, मधुबाला, प्रेमलीला, भाई जी, लोहा पहलवान, अन्तिम तांडव, जिगर, सौगंध, सिपाही, रब्बा इश्क़ ना होवे, लागी नाही छूटे रामा, जानवर, मर्द तांगेवाला, स्पेशल एनकाउंटर।

देव सिंह की अपकमिंग फिल्में — लल्लू की लैला, विजेता, छलिया, प्रतिबंध, मेरी जंग मेरा फैसला, हीरो हैंडसम, जय शंभू, नाम बदनाम।

हिंदी फिल्में — किरकेट, जिहाद, जन्नत ए इश्क़।

AddThis Website Tools
Exit mobile version