Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

अभिनेता जय‌तोष कुमार भोजपुरी फ़िल्म ‘प्रेम कैदी’ से धमाकेदार एंट्री को तैयार

AddThis Website Tools

मुंबई। इन दिनों निर्देशक प्रवीण कुमार गुदरी की भोजपुरी फ़िल्म ‘प्रेम कैदी’ को लेकर फ़िल्म इंडस्ट्री में खूब चर्चा हो रही है। इसकी कई वजहें हैं। इनमें एक है अभिनेता जय‌तोष कुमार की डेब्यू जो इस फ़िल्म से हो रही है। कहा जा रहा है कि वे अपनी पहली ही फ़िल्म से धमाकेदार एंट्री को तैयार हैं। फ़िल्म में उनकी भूमिका बेहद खास और आकर्षक है। हालांकि फिल्म में लीड रोल में अभिनेता कुणाल तिवारी हैं, लेकिन उनका किरदार जय‌तोष कुमार के किरदार के बिना अधूरा बताया जाता है। फिलहाल फ़िल्म की शूटिंग पनवेल में चल रही है, जहां जय‌तोष कुमार सेट पर जी लगा कर काम करते नज़र आते हैं।

वहीं, अपनी पहली फ़िल्म ‘प्रेम कैदी’ को लेकर जय‌तोष कुमार बेहद खुश हैं। वे कहते हैं कि एक्टिंग मेरा सपना है, लेकिन मुझे कभी ये नहीं लगा था कि इतनी अच्छी फिल्म से मेरी डेब्यू होगी। फ़िल्म में कुणाल तिवारी और काजल यादव जैसे काबिल और धांसू सुपर स्टार हैं।उनके साथ पहली ही फ़िल्म में स्क्रीन शेयर करना बड़ी बात है। एज ए फ्रेशर अनुभवी टीम के साथ काम करने में थोड़ा प्रेशर तो होता है, लेकिन सेट पर सभी कॉपरेटिव हैं। इसलिए शूटिंग के दौरान काफी मज़ा आ रहा है। मैंने अपने किरदार के लिए खूब तैयारियां भी की हैं और मेरी कोशिश रहती है कि सेट पर मैं बेस्ट दूं। और ये मैं करता हूँ।

उन्होंने कहा कि प्रवीण कुमार गुदरी के साथ काम करके मज़ा आ रहा है। उन्होंने मुझे फ़िल्म के लिए कास्ट किया। मुझ पर भरोसा जताया। उनका आभार। उनके साथ काम की बारीकियां को नजदीक से समझने का अनुभव भी हमें मिला है, जो आगे करियर में काम आयेंगे। वहीं, कुणाल तिवारी की अदाकारी से मैं खूब प्रभावित हूं। वे फ़िल्म में लीड रोल में हैं, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर काफी सपोर्टिव हैं। तो काजल जी का जवाब नहीं। हम एक बेहद शानदार प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। उम्मीद है फ़िल्म सबको पसंद आएगी और मेरी भूमिका को भी दर्शक प्यार देंगे।

आपको बता दें कि फिल्‍म ‘प्रेम कैदी’ का निर्माण मधु मंजुल आर्ट्स और गीता तिवारी के प्रोडक्‍शन से किया जा रहा है, जिसे प्रवीण कुमार गुदरी निर्देशित कर रहे हैं। फिल्‍म में कुणाल तिवारी और काजल यादव के अलावा जय‌तोष कुमार, आकांक्षा दुबे, अनूप अरोड़ा, विनोद मिश्रा, अजय सूर्यवंशी, नीलम पांडेय, श्रद्धा नवल और सोनिया मिश्रा मुख्‍य भूमिका में हैं। सिनेमेटोग्राफर माही सेरला हैं। वहीं, फिल्‍म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।

प्रेम कैदी (प्रदीप पाण्डेय चिन्टु)  new bhojpuri film 2018
AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version