Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

श्रीकृष्‍ण जन्‍मा‍ष्‍टमी पर राधा रानी के गेट अप में नजर आयेंगी किस मिस भौजी गुंजन पंत

AddThis Website Tools

मुंबई। बिग गंगा के लोकप्रिय भोजपुरी कॉमेडी टीवी शो ‘बगल वाली जान मारेली’ की अदाकारा गुंजन पंत इस जन्‍मा‍ष्‍टमी राधा रानी के गेट अप में नजर आने वाली हैं। जी हां, श्रीकृष्‍ण जन्‍मा‍ष्‍टमी के अवसर पर इस बार शो ‘बगल वाली जान मारेली’ राधे – कृष्‍ण के थीम पर शूट किया गया है, जिसमें गुंजन पंत राधा रानी के बेहद आकर्षक गेट अप में नजर आ रही हैं। इनकी तस्‍वीर इन दिनों सोशल मीडिया में भी आ चुकी हैं।

शो में राधा रानी के किरदार को लेकर किस मिस भौजी यानी गुंजन पंत बेहद उत्‍साहित हैं और कहती हैं, ‘वैसे तो शो में हमने कई तरह के त्‍योहार मनाये हैं, लेकिन जन्‍माष्‍टमी मानने का मौका मुझे पहली बार मिल रहा है। यह मेरे लिए बेहद खास है और शूट के दौरान राधा रानी के किरदार को प्‍ले करने में मजा भी आया। गुंजन ने कहा कि श्री कृष्‍ण जी को मैं अपना भाई समझती हूं और उन्‍हें राखी भी बांधती हूं। कृष्‍ण से मेरा विशेष लगाव रहा है। उन्‍होंने कहा कि मेरी कई सारी फिल्‍मों में मेरे किरदार का नाम राधा रहा है और आज जब इस शो में मुझे राधा का रोल करने का मौका मिला है, बहुत अच्‍छा लग रहा है।

वहीं, गुंजन के पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने बताया कि मार्च में शुरू हुई गुंजन पंत की भोजपुरी कॉमेडी टीवी शो ‘बगल वाली जान मारेली’ ने अभी हाल ही में अपने सफलतापूर्वक 100 एपिसोड पूरे कर लिये हैं, जिसको लेकर भी गुंजन बेहद खुश हैं। इस दौरान गुंजन को उनके चाहने वालों से खूब सारी बधाईयां भी मिली हैं। यह शो लोगों को खूब पसंद आ रही है और उसमें गुंजन के किस मिस भौजी का किरदार सुपर हिट हो चुका है। खास कर महिला दर्शकों के बीच गुंजन की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ चुकी है और उन्‍हें प्‍यार भरे कई ग्रीटिंग्स भी मिले हैं।

1 / 6
AddThis Website Tools
Exit mobile version