मुंबई। भोजपुरी की लाडली व राजस्थानी क्वीन नेहा श्री का जन्मदिन सादगीपूर्ण मनाया गया। संयोग से नेहा श्री ने इस बार अपना जन्मदिन अपने दिल्ली आवास पर थीं तो उन्होंने अपनी माता जी का आशीर्वाद लेकर और साईं बाबा के चरणों में माथा टेककर अपने जन्मदिन की शुरुआत कीं।
माँ के आशीर्वाद और साईं बाबा की कृपा से उन्होंने अपना भोजपुरी और राजस्थानी फ़िल्म इंडस्ट्री में मुकम्मल स्थान बनाने में कामयाब हुईं हैं। इन दिनों वे फिल्मों में अभिनय करने के साथ-साथ कई फिल्मों के निर्माण में भी सक्रिय हैं। उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में इतिहास रचते हुए एक साथ पांच फिल्मों का निर्माण करके मिसाल कायम किया है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी भोजपुरी फिल्म मेकर ने एक साथ पांच फिल्मों का निर्माण किया। जिसमें फिल्म मिली त मिली न त जय सियाराम का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।
मुख्य भूमिका में ऋषभ कश्यप गोलू,नेहा श्री, पूनम दूबे, मोहिनी घोष हैं। दूसरी फिल्म प्रमोद प्रेमी यादव, हसीन खान, पूनम दूबे, धर्मेंद्र चौबे को लेकर फिल्म एक शमा दो परवाने का निर्माण किया है, उसका भी ट्रेलर आ चुका है। इसके अलावा अभय लाल यादव, राजेश छलिया पूनम दूबे, जमील गुड्डू, बबली गोस्वामी, कीर्ति पाठक स्टारर फिल्म हुड़दंग, नेहा श्री, लोकेश बरोलिया, क्षितिज कुमार स्टारर राजस्थानी फिल्म छोरी नंबर वन तथा नेहा श्री, सुभाष, प्रवीण, शिवानी, गोस्वामी स्टारर लेमनचूस की शूटिंग पूरी हो चुकी है।
सभी फिल्मों के निर्देशक व संगीतकार रितेश ठाकुर हैं। इन सभी फ़िल्मों के निर्देशक व संगीतकार रितेश ठाकुर हैं। यह सारी फिल्में एक के बाद एक रिलीज होने को तैयार हैं।
बता दें कि नेहा श्री अभिनेत्री से निर्मात्री बनकर नेहा श्री इंटरटेनमेंट बैनर के तले पहली भोजपुरी फिल्म चना जोर गरम का निर्माण किया। जिसमें लोकप्रिय गायक प्रमोद प्रेमी यादव को बतौर हीरो लॉन्च किया और फिल्म की सफलता ने प्रमोद प्रेमी को यूथस्टार बना दिया।
सांसद व मेगास्टार रवि किशन और युवा सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू स्टारर भोजपुरी फिल्म राधे रिलीज को तैयार है। जिसमें पहली बार भोजपुरिया रुपहले परदे पर बतौर हीरो हाथी का भी परफारमेंस देखने को मिलेगा। फिल्म के निर्देशक व संगीतकार रितेश ठाकुर हैं। आने वाले दिनों में नेहा श्री और भी कई बेहतरीन फिल्मों के निर्माण करने वाली हैं।