Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

लॉकडाउन के बाद धड़ाधड़ फिल्‍में कर रही हैं जोया खान

जोया खान
AddThis Website Tools

भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्री जोया खान उन अभिनेत्रियों में से हैं, जिनके खाते में लॉकडाउन के बाद कई फिल्‍में आयी हैं। इसलिए जोया धड़ाधड़ अपनी फिल्‍में कर रही हैं। इन दिनों वे अपनी नई फिल्‍म ‘शिकारी’ की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं। इस फिल्‍म की शूटिंग झारखंड के गिरिडीह में चल रही है। इस फिल्‍म के निर्देशक मनोज एस तोमर हैं, जिन्‍होंने जोया को लेकर कहा कि उनमें काफी प्रतिभा है। वे खूबसूरत हैं और उन्‍हें कोई भी नई चीजें करने में वक्‍त नहीं लगता। वे अभि‍नय की बारिकियों को समझ कर परफॉर्म करती हैं। हमारी फिल्‍म शिकारी में भी उनका बेहद अहम रोल है।

आपको बता दें कि जोया खान की अगली फिल्‍म ‘कल्‍लू की दुल्‍हनियां’ होने वाली है, जिसकी शूटिंग इसी महीने में 14 दिसंबर से होगी। फिल्‍म को यूपी के कुशीनगर में शूट किया जाना है। इसको लेकर जोया बेहद एक्‍साइटेड हैं। इसमें सुपर स्‍टार अरविंद अकेला कल्‍लू के साथ नजर आने वाले हैं। चंदन उपाध्‍याय इस फिल्‍म को डायरेक्‍ट कर रहे हैं, तो समझा जा सकता है कि फिल्‍म कितनी बड़ी होने वाली है।

जोया खान

इससे पहले जोया मशहूर निर्देशक राज किशोर प्रसाद राजू की भोजपुरी फिल्म ‘सिंहासन’ की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं, जिसमें उनका किरदार बेहद असरदार और अहम होने वाला है। इतना ही नहीं, जोया के पास अभी कई फिल्‍में हैं, जो साबित करता है कि वे कितनी डेडिकेटेड हैं। साथ ही भाग्‍यशाली भी, क्‍योंकि लॉकडाउन के बाद इतनी बड़ी संख्‍या में फिल्‍मों का मिलना किसी के लिए आसान काम नहीं होता है।

AddThis Website Tools
Exit mobile version