Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2025 के अपने अंतिम लीग मुकाबले में चेन्नई राइनोज से भिड़ेगी भोजपुरी दबंग्स

AddThis Website Tools

कप्तान मनोज तिवारी ने कहा – हार को भुला कर जीत दर्ज करना होगा भोजपुरी दबंग्स का लक्ष्य

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2025 के लीग स्टेज में भोजपुरी दबंग्स की टीम 22 फरवरी को सूरत में चेन्नई राइनोज से दो-दो हाथ करेगी। मनोज तिवारी की कप्तानी वाली भोजपुरी दबंग्स के लिए यह मुकाबला ‘करो या मरो’ जैसा होगा, क्योंकि अब तक हुए तीन मुकाबलों में उन्हें एक में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है।

भोजपुरी दबंग्स ने अपने पहले मुकाबले में मुंबई हीरोज को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। लेकिन इसके बाद हुए रोमांचक मैचों में उन्हें तेलुगू वॉरियर्स और पंजाब द शेर के खिलाफ करीबी हार झेलनी पड़ी। अब सूरत में टीम अपने चौथे और अंतिम लीग मैच के लिए कमर कस चुकी है और चेन्नई राइनोज को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने की तैयारी में जुटी है।

कप्तान मनोज तिवारी ने कहा कि हम चेन्नई के खिलाफ अपना बेस्ट देने को तैयार हैं। इस बार हमारी कोशिश मैच जीतने की होगी। इसके लिए जी जान लगा देंगे। उन्होंने कहा कि भोजपुरी दबंग्स का प्रदर्शन उम्मीद से ज्यादा अच्छा रहा है। हमने अब तक हर मैच में विपक्षी टीम को कड़ी टक्कर दी है। यह और बात है कि दो रोमांचक मुकाबले हमारे हाथ से निकल गए, लेकिन हमारी टीम का मनोबल अभी भी ऊंचा है। हम चेन्नई राइनोज के खिलाफ अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे और जीत के साथ लीग स्टेज का समापन करेंगे।”

उन्होंने कहा कि प्वाइंट टेबल में भोजपुरी दबंग्स फिलहाल 2 प्वाइंट और 0.49 के रन रेट के साथ तीसरे नंबर पर है। ऐसे में अगर यह मुकाबला दबंग्स की टीम जीतती है, तो उसके सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीद और पक्की हो जाएगी।

वहीं, सूरत में होने वाले इस महत्वपूर्ण मुकाबले को लेकर प्रशंसकों में भी जबरदस्त उत्साह है। भोजपुरी दबंग्स की टीम नेट प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहा रही है और कमजोरियों पर काम कर रही है। टीम का फोकस बल्लेबाजी और फील्डिंग को मजबूत करने पर है, ताकि चेन्नई राइनोज को मात दी जा सके। अब देखना दिलचस्प होगा कि 22 फरवरी को क्या भोजपुरी दबंग्स अपनी ‘दबंगई’ दिखाकर चेन्नई राइनोज को हराएगी और सेमीफाइनल में पहुंचेगी या फिर क्रिकेट का ये रोमांचक सफर यहीं थम जाएगा।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version