Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

भोजपुरी की दो फ़िल्में ‘श्री सत्य नारायण स्वामी’ और ‘बाप बीस बेटा तीस’ का भव्य मुहूर्त संपन्न

AddThis Website Tools

के भी पी इंटरटेनमेंट प्रस्तुत भोजपुरी की दो शानदार फिल्म क्रमशः ‘श्री सत्य नारायण स्वामी’ और ‘बाप बीस बेटा तीस’ का भव्य मुहूर्त आज पटना में संपन्न हो गया. दोनों फ़िल्में एकदूसरे से अलग है. दोनों का जोनर भी एक दूसरे से भिन्न है. इन दोनों फिल्म के निर्माता राजेन्द्र कुमार चक्रबर्ती और निर्देशक रामाकांत प्रसाद हैं. दोनों फिल्मों में म्यूजिक और लिरिक्स पवन पांडेय का होगा. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.

निर्देशक रामाकांत प्रसाद किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, जो इन दोनों फिल्मो का निर्देशन करने वाले हैं. उन्होंने बताया कि दोनों प्रोजेक्ट अलग है, लेकिन हम इस पर खूब काम कर रहे हैं और इतना कह सकते हैं कि दो अच्छी फ़िल्में लेकर हम आ रहे हैं. यह दर्शकों के मनोरजन को दुगना करेगा. उन्होंने कहा कि ‘श्री सत्य नारायण स्वामी’ एक धार्मिक पटकथा पर आधारित फिल्म होगी. जिसकी कहानी दर्शकों को मनोरंजन के साथ धर्म – कर्म से जोड़ेगा. हम इसका निर्माण भव्य पैमाने पर कर रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि बात अगर ‘बाप बीस बेटा तीस’ की करें तो यह फिल्म ह्यूमर वाला होगा. फिल्म की कहानी दर्शकों को खूब हंसाएगी. यह फिल्म भी पटकथा और संगीत के मामले में बेहद नायब और अलग होगा. हम दोनों फिल्मों को अलग डेट में लेकर आयेंगे. फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी. हम बस दर्शकों से इतना अपील करेंगे कि आप हमारी फिल्म अपने परिवार के साथ देखिएगा. हम बेहद संस्कारों वाली पारिवारिक फिल्म बना रहे हैं.

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version