Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से आया भोजपुरी फिल्म खिलाड़ी का नया गाना ‘मगही मीठा पान’, दिखी प्रदीप पांडेय चिंटू और शहर अफ्शा की केमेस्ट्री

AddThis Website Tools

भोजपुरी के एक्शन स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और शहर अफ्शा स्टारर भोजपुरी फिल्म खिलाड़ी चार जून को जियो स्टूडियो रिलीज हो चुकी है। जिसे दर्शकों का बेहद ही खास रिस्पांस मिला है फिल्म को अब तक 13 लाख लोग देख चुके हैं। वही इसके गाने भी दर्शकों पसंद आ रहे हैं। अब वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से प्रदीप पांडेय चिंटू और शहर अफ्शा पर फिल्माया रोमेंटिक गाना ‘मगही मीठा पान’ रिलीज किया गया है। जिसमें चिंटू और शहर की जोड़ी कमाल की दिख रही है। वही इसके दोनों के बीच की केमेस्ट्री भी गजब की नजर आ रहे है। गाने में शहर चिंटू से कहती हैं कि ऐसा का खास हमारे में बाटे..जे रेहर चाहे तारे हमारे साथे…कहे हटे नही हमसे ध्यान…इस बात का जवाब चिंटू बड़े ही प्यारे तरीके से देते हुए कहते हैं कि ए जान ई मुस्कान लगे मगही मीठा पान..ए जान ई मुस्कान लगे मगही मीठा पान…।

लिंकः 

#Video | Magahi Meetha Paan #Pradeep Pandey Chintu | #Sahar Afsha #Bhojpuri Movie KHILADI Song

इस गाने को प्रदीप पांडेय चिंटू और सिंगर अलका झा ने अपनी मधुर आवाज में गाया है। गाने के लिरिक्स स्वर्गीय श्याम देहाती ने लिखे हैं वही इसका म्यूजिक ओम झा ने दिया है। गाने में चिंटू और शहर कभी नदी किनारे तो कभी लंदन की सड़कों पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। गाना रिलीज होने के साथ ही दर्शकों के जुबान पर चढ़ गया है। वही गाने में दोनों के बीच का रोमांस आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाएगा जिसे देखकर आपको भी अपने पुराने दिन याद आ जायेंगे। गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया गया है। आपको बता दें कि हालही खिलाड़ी रिलीज हो चुकी है। जिसमें चिंटू अपने चार परिचित अंदाज में एक्शन करते नजर आ रहे नहीं। वही शहर अफ्शा हनी ट्रैप में फसी दिखाई दे रही हैं। फिल्म में दर्शकों को एक्शन, रोमांस और ड्रामा भर भरकर देखने को मिल रहा है। जो दर्शकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब रहा है। फ़िल्म का 4 जून को वर्ल्ड प्रीमियर जियो स्टूडियो पर हो चुका है। यशी फिल्म्स कृत और जियो स्टूडियो प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म खिलाड़ी के निर्माता ज्योति देशपांडे और अभय सिन्हा हैं। डायरेक्टर अनंजय रघुराज है।

AddThis Website Tools
Exit mobile version