Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

सर्वेश सिंह, शिल्पी राज, लवली काजल का भोजपुरी लोकगीत ‘सेनुरा के डाली’ हुआ रिलीज

AddThis Website Tools

संगीत की दुनियाँ में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी हर विधा के गाने लेकर आती है, जिससे भोजपुरिया श्रोताओं को संगीत का भरपूर आनंद मिल सके। इसी कड़ी में फेमस सिंगर एक्टर सर्वेश सिंह और ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज की मधुर आवाज में गाया हुआ बहुत ही प्यारा भोजपुरी लोकगीत ‘सेनुरा के डाली’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। यह एक सिचुएशनल सांग है। इसके वीडियो में एक्टर सिंगर सर्वेश सिंह और एक्ट्रेस लवली काजल की मजेदार केमिस्ट्री और डांस मूमेंट देखने को मिल रहे हैं। वीडियो में सर्वेश सिंह पीला कलर का टीशर्ट और ब्लैक जीन्स पहने नजर आ रहे हैं तो वहीं छीटदार चोली, लाल घघरा और हरे कलर की ओढ़नी बदन में लपेटे हुए कयामत ढा रही हैं। अपने अदा और नजाकत से लवली काजल बिजलियां गिरा रही हैं और सबका मन मोह रही हैं।

Senura Ke Daali #Sarvesh Singh #Shilpi Raj #Lovely Kajal | सेनुर के डाली | Bhojpuri Lokgeet 2024

इस गाने में दिखाया गया है कि लवली काजल की शादी घरवालों की मर्जी फिक्स हो जाती है और फिर शादी का कार्ड लेकर अपने प्रेमी सर्वेश सिंह के पास पहुँचती है। अपनी प्रेमिका की शादी कहीं और तय होने पर सर्वेश प्रेमिका लवली से रोमांटिक मिजाज में कहते हैं कि… ‘जहिया आई तोहर बारात हो, तहिया हमहू ले आईब बारात हो, शादी तोहरे से करब करेजा, भले माँगी ना पवली हाथ हो, कsला तैयारी ए जानू हाली हाली हो…’
लवली काजल अपने मन की उलझन की बात बताते हुए कहती है कि… ‘एक ही रे फुलवा के दु दु गो बाड़ा जा माली नु हो, ए जानू देखsतानी मंगिया में पहिले के सेनुर हमरा डाली नु हो…’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत ‘सेनुरा के डाली’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने को सिंगर एक्टर सर्वेश सिंह और पॉपुलर सिंगर शिल्पी राज में गाया है। इस गाने के वीडियो में लवली काजल ने अपने मोहक अदा का जलवा बिखरा है। इस गाने के गीतकार मन्नू मधुरिया और संगीतकार आर्या शर्मा, वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित, कोरियोग्राफर रौनक शाह, एडिटर दीपक पंडित हैं। डीआई रोहित सिंह ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के पास है।

AddThis Website Tools
Exit mobile version