Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

सृष्टि भारती और माही श्रीवास्तव का भोजपुरी होली गीत ‘होली में जान सॉरी’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से हुआ रिलीज

होली का महीना अब आने में बस कुछ ही समय बाकी है। और इस फगुआ के मौसम का खुमार अब हर किसी के सर चढ़कर बोलने लगा है ऐसे में भोजपुरिया सिंगर कहाँ पीछे रहने वाले है। ये सिंगर और एक्टर रोजाना अपने फैन्स के लिए नए नए होली गीत लेकर आ रहे हैं। इसी क्रम में उभरती सिंगर सृष्टि भारती की आवाज में गाया हुआ और पॉपुलर अदाकारा माही श्रीवास्तव की अदाकारी से भरपूर भोजपुरी होली गीत ‘होली में जान सॉरी’ धूम मचाने आ गया है। जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस सांग में अभिनेत्री रंग गुलाल लगाने से अपने प्रेमी को मना कर रही है और उसे होली खेलने पर सॉरी बोल रही है। इस गाने में माही श्रीवास्तव अपने प्रेमी को फ़ोन पर समझाते हुए कहती है कि… सुना ए जानू होत आटे आखिरी मिलन हो, हो जाईब अब हम दुसरा के धन हो… राजा संघे खाईब अब चटनी पकौड़ी, होली में जानू सॉरी डाली रंग केहू अउरी…’

इस होली गीत में माही श्रीवास्तव गजब खूबसूरत लग रही हैं। वही उन्होंने गाने में नेवी ब्लू और पिंक कलर का सलवार कुर्ती पहना हुआ है जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।माही का सिंपल लुक में गरदा उड़ा रही हैं। उनके डांस मूव एक बार फिर सबके दिलों पर छुरिया चला रही है, जिससे यह सांग बार बार देखने व सुनने का दिल करता है। बात करें इस गाने की मेकिंग का तो वाकई कमाल का पिक्चराइजेशन किया गया है। ड्रेस और लोकेशन पर खास ध्यान दिया गया है। यह होली सांग काफी रिच लेबल पर शूट किया गया है।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी होली गीत ‘होली में जान सॉरी’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस होली गीत को रंगदार होली में सिंगर सृष्टि भारती की मधुर आवाज सुनकर मन मुग्ध हो जाता है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने अपनी मोहक अदा से सबको दीवाना बना रही है। इस गाने को गीतकार शुभदयाल सोहरा ने लिखा है, जबकि संगीतकार विकास यादव ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, सनी सोनकर, डीओपी गौरव राय, राजन वर्मा, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। मिक्स मास्टर अंकित अहिर, डीआई रोहित सिंह ने किया है। प्रोडक्शन पंकज सोनी का है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

Exit mobile version