Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

हिंदी इंडस्ट्री की नामी सेलेब्रिटी भोजपुरी सिनेमा में रह चुकी हैं आइटम गर्ल

AddThis Website Tools

सिजलिंग अदाएं, किलर डांस और खूबसूरत हसीनाएं…भोजपुरी आइटम सॉन्ग में एक्ट्रेसेस का ये अंदाज आपने तो देखा ही होगा. ऐसी पावरफुल परफॉर्मेंस जो किसी का भी दिल धड़का दे. भोजपुरी सिनेमा में हिंदी इंडस्ट्री की नामी सेलेब्रिटी आइटम गर्ल रह चुकी हैं. जो आज बड़ी स्टार बन गई हैं. करियर के स्ट्रगलिंग दिनों में इन्होंने अपने शानदार डांस से लोगों को सीटियां बजाने पर मजबूर किया था. लेकिन आज ये भोजपुरी इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी हैं. पर उनके चर्चे अभी भी होते हैं. बड़े भोजपुरी स्टार्स के साथ काम कर चुकीं ये एक्ट्रेसेज आज कहां हैं और क्या कर रही हैं. जानते हैं इन एक्ट्रेसेज के बारे में.

संभावना सेठ
संभावना सेठ ने भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी बोल्डनेस का जादू बिखेरा था. वे इस इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर आइटम डांसर रही हैं. उनके गाने टूक टूक देखे मोहे दिलवाले, उथेला दरदिया, चॉकलेट जवानी हिट रहे हैं. सफल करियर को जी रहीं संभावना ने 2016 में शादी के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री को बाय कह दिया. अब वे एक यूट्यूबर हैं और म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आती हैं.

राखी सावंत
ड्रामा क्वीन राखी सावंत इन दिनों बिग बॉस में धमाल मचा रही हैं. अपने एंटरटेनिंग फैक्टर की वजह से राखी बिग बॉस की परमानेंट गेस्ट बन गई हैं. राखी ने फिल्म ‘मैं हूं ना’ में साइड रोल कर करियर शुरू किया था. लेकिन असली पहचान राखी को आइटम सॉन्ग्स ने दिलाई.

राखी कमाल की डांसर हैं ये बात तो किसी से छिपी नहीं है. राखी सावंत ने भोजपुरी इंडस्ट्री में भी काम किया. उनके गाने आज भी फैंस को झूमने को मजबूर करते हैं. उनके ठुमकों पर आज भी लोग थिरकते हैं. राखी ने फिल्म सबसे बड़ा चैम्पियन में काम किया था. इसके आइटम सॉन्ग नवरतन तेल… में राखी ने जलवे बिखेरे थे. राखी ने ‘पीले पीले जवनिया के जूस’ गाना भी किया है जो हिट रहा. राखी सावंत अब अपने करियर में काफी ग्रो कर चुकी हैं. वे टीवी शोज, रियलिटी शो और म्यूजिक वीडियोज में नजर आती हैं.

मोनालिसा
इंटरनेट सेंसेशन मोनालिसा आज टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. कभी मोनालिसा की पॉपुलैरिटी सिर्फ भोजपुरी इंडस्ट्री तक ही सीमित थी. बिग बॉस करने के बाद मोनालिसा की किस्मत ने यूटर्न लिया. उनके पास बैक टू बैक टीवी प्रोजेक्टस आने लगे. टीवी में काम मिलने के बाद मोनालिसा ने करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा. एक दौर था मोनालिसा भोजपुरी इंडस्ट्री में छाई हुई थीं. उनके आइटम सॉन्ग रिलीज होते ही वायरल होते थे. वे कई बड़े एक्टर्स संग काम कर चुकी हैं. पर करियर के पीक पर मोनालिसा ने ये इंडस्ट्री छोड़ दी थी.

सीमा सिंह
भोजपुरी इंडस्ट्री की हेलेन के नाम से पॉपुलर सीमा सिंह ने 500 से ज्यादा फिल्मों में आइटम सॉन्ग किए हैं. सीमा के डांस ने कईयों को उनका दीवाना बनाया. सीमा अब आइटम सॉन्ग नहीं करतीं. वे पटना में डांस एकेडमी चलाती हैं. सीमा प्रोड्यूसर और टीवी प्रेजेंटर हैं.

रिंकु घोष
अपनी खूबसूरती और दिलकश अदाओं से फैंस को दीवाना बनाने वाली रिंकु घोष ने शादी के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. 2015 में रिंकु घोष की शादी हुई थी. रिंकु को भोजपुरी इंडस्ट्री की ड्रीम गर्ल भी कहा जाता था. बोल्ड सीन्स और आइटम नंबर्स कर रिंकु बहुत जल्द लाइमलाइट में आ गई थीं.

हिंदी इंडस्ट्री की नामी सेलेब्रिटी भोजपुरी सिनेमा में रह चुकी हैं आइटम गर्ल
AddThis Website Tools
Exit mobile version