Home BHOJPURI भोजपुरी फिल्म ‘छोटकी ठकुराईन’ का ट्रेलर जारी

भोजपुरी फिल्म ‘छोटकी ठकुराईन’ का ट्रेलर जारी

by Team MMetro

माँ विन्ध्यवासिनी फिल्म क्रिएशंस के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘छोटकी ठकुराईन’ का ट्रेलर पिछले दिनों ओशिवरा मुम्बई) स्थित व्यंजन बैंक्वेट हाॅल में आयोजित एक भव्य समारोह में जारी किया गया। इस ट्रेलर लांच के भव्य अवसर पर इस फिल्म से सम्बन्धित विभिन्न लोगों के अलावा बड़ी संख्या में आमंत्रित व गणमान्य मेहमानों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करायी। इस अवसर पर माँ विन्ध्यवासिनी क्रिएशंस के बैनर तले नयी भोजपुरी फिल्म ‘शराब बंदी’ की घोषणा भी की गयी। इस फिल्म के भी निर्माता आशुतोष सिंह एवं निर्देशक शम्स दुर्रानी हैं। इसके लिए बड़े कलाकारों तथा तकनीशियनों का चुनाव जारी है।

इस समारोह के दौरान निर्देशक शम्स दुर्रानी ने बताया कि इस फिल्म का सब्जेक्ट व मुख्य कथानक नारी प्रधान तथा नारी सशक्तिकरण पर आधारित है। मुख्य भूमिका में रानी चटर्जी हैं, जिन्होंने अपनी भूमिका बहुत ही बेहतरीन तरीके से निभायी है। इसमें 8 सिच्युएशनल गीत हैं तथा फिल्म में मनोरंजन के सारे मसाले होते हुए यह फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक है। फिल्म की शूटिंग बिहार स्थित रोहतास जिले के हथिली ग्राम व अन्य खूबसूरत लोकेशंस पर की गयी है।

भोजपुरी फिल्म-‘छोटकी ठकुराईन’ के निर्माता आशुतोष सिंह तथा निर्देशक शम्स दुर्रानी हैं। पटकथा-संवाद लेखक जितेन्द्र सुमन, संगीतकार धनंजय मिश्रा, गीतकार वीरेन्द्र पाण्डे व पंकज प्रियदर्शी हैं। कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी एवं प्रवीण, एक्शन दिलीप यादव, एडीटर नूरैन अंसारी, सिनेमैटोग्राफर कमर खान एवं सह-निर्मात्री गीता देवी हैं। इस फिल्म में निर्माता आशुतोष सिंह ने गृहमंत्री की महत्वपूर्ण भूमिका भी निभायी है। इस फिल्म के मुख्य कलाकार- रानी चटर्जी, अंजना सिंह, यश मिश्रा, सुशील सिंह, सत्येन्द्र गुप्ता, असद खान (टाईगर), राजेन्द्र यादव, डम्पी, अभय सिंह एवं पिंकी सिंह आदि हैं।

संवाद प्रेषक: काली दास पाण्डेय

Related Videos

Leave a Comment