प्रयागराज – सावन एंटरटेंमेंट प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘छोटे सराकार’ का भव्य मुहूर्त रेड हेवेन सिवान में संपन्न हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में विनय बिहारी व फिल्म से जुड़े लोगों के साथ कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सब ने फिल्म के कंसेप्ट हो सराहा और फिल्म की सफलता की कामना की। फिल्म ‘ छोटे सराकार’ के निर्माता राजन प्रसाद हैं, जबकि अमिताभ कुमार निर्देशक हैं। निर्देशक अमिताभ कुमार ने कई फिल्में बनाई है। जिसको दर्शको का भरपूर प्यार मिला है । और इस फिल्म में रोहन सिंह ‘छोटे सरकार’ बना रहे हैं। इस औसर पर जीवन यादव, साबिर आलम, जिया खान , सुशील बाबा,मुर्तजा अली केसर , फैयाज खान , सोनू गुप्ता,उपस्थित थे .
‘छोटे सरकार’ पारिवारिक , लव स्टोरी व एक्शन के साथ फुल कॉमेडी फिल्म है। इसके बारे में निर्देशक अमिताभ कुमार बताते हैं कि ‘छोटे सराकार’ बेहद रोमांचक कहानी पर आधारित है। इसकी कहानी पर मैंने खूब मेहनत की है और तब जा कर यह बेजोड़ फिल्म बना रहे हैं। आज इसकी शुरूआत मुहूर्त से हो गई है। फिल्म की शूटिंग हम बड़े पैमाने में करने वाले हैं। इसके लिए हमने बिहार व उत्तर प्रदेश का लोकेशन को चुना है। हमारी फिल्म के गाने से लेकर स्क्रीनप्ले तक सभी बेहद खास होने वाले हैं। आगे हम इसके बारे में और भी जानकारी शेयर करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस फिल्म में रोहन सिंह राजपूत मेन लीड में होंगे। उनके साथ फिल्म में विनय बिहारी , बालेश्वर सिंह,महाकाल गुरू,जूही पाण्डेय, रागनी शर्मा, टी एन त्रिपाठी, नौनित गोस्वामी, रंजीत सिंह राजपूत , सिपाही लाल भारती व अन्य कलाकार नजर आयेंगे। लेखक नीरज यादव है । डी0ओ0पी0 जानू बागोरिया है पीआरओ अरविंद मौर्य व हिमांशु यादव होंगे।