Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

Bhojiwood : प्रतिभा पांडेय और प्रशांत चौबे के सॉन्ग ‘ डबल भतार’ ने मचाया धमाल

भोजपुरी फ़िल्म जगत में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलो पर राज करने वाली प्रतिभा पांडे ने कई सुपरस्टारों के साथ स्क्रीन शेयर किया है.कई सुपरहिट फिल्म के जरिये दर्शको के दिलो पर हमेशा राज करती आयी है प्रतिभा पांडेय,औऱ यही कारण है की उनके दर्शक उनकी फिल्मों का इंतजार अक्सर करते रहते है.फिल्मो के अभिनय के बाद अब प्रतिभा पांडेय ने म्यूजिक एल्बम में भी अपना रुख मोड़ लिया है.गायकी के साथ साथ अब अपने म्यूजिक एल्बम में भी प्रतिभा पांडेय दर्शको के दिलो पर राज कर रही है.

प्रतिभा पांडेय का नया गाना ‘डबल भतार’ इन दिनों काफी चर्चा में है.इस गाने में प्रशांत चौबे ने अपनी आवाज़ दी है और साथ ही गाने में प्रतिभा पांडेय के साथ प्रशांत चौबे में नजर आ रहे है.

इस गाने को और गाने के वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.बात करे सिंगर प्रशांत चौबे की तो प्रशांत ने कई फिल्मों और एल्बम के अपनी आवाज़ दी है और उनके कई म्यूजिक एल्बम भी हमेशा दर्शको का मनोरंजन करते रहते है.डबल भतार इस गाने को प्रतिभा एंटरटेनमेंट चैनल पर रिलीस किया गया है.प्रतिभा पांडेय की आवाज़ में भी कई गाने उनके चैनल पर देखने और सुनने मिल जाएंगे.एक बेहतरीन अदाकारा,डांसर और सिंगर के रूप में प्रतिभा पांडेय अक्सर ही दर्शको के बीच आती है.

Exit mobile version