Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

प्रदीप सिंह एक साथ करेंगे 4 फिल्मों की शूटिंग

AddThis Website Tools

मुंबई। भोजपुरी फ़िल्म ट्रेड में भईया के नाम से जाने जाने वाला निर्माता व फ़िल्म वितरक प्रदीप सिंह ने एक बार फिर से अपनी चार फिल्मों के घोषणा को लेकर सुर्खिया बटोर रहे हैं। हाल में ही उनके निर्माण में बनी फिल्म “विवाह” इन दिनों सोशल मीडिया में खूब गर्म है। इस फ़िल्म में प्रदीप पाण्डे चिंटू लीड रोल में दिखेंगे जिसका प्रदर्शन दीपावली के शुभ अवसर पर सम्पूर्ण भारत में एक साथ किया जायेगा।

Bhojpuri Producer Pradeep Singh
Bhojpuri Producer Pradeep Singh

उनके निजी पीआरओ सोनू निगम से मिली जानकारी के अनुसार उनके द्वारा घोषणा की गई चार फिल्मों के निर्माण की पहली फ़िल्म ‘सौतन’ है जबकि दूसरी फिल्म ‘सात सहेलियां पार्ट 2’ है। दोनों फिल्मो की शूटिंग दिसम्बर से लेकर फरवरी तक पूरी कर ली जायेगी जबकि तीसरी फिल्म ‘अग्निपथ’ और चौथी फ़िल्म ‘जंगल’ है इसकी शूटिंग मार्च से लेकर अप्रैल तक दोनों फिल्मों की शूटिंग पूरी कर ली जायेगी। बन रही इन चारों फिल्मों के नायक होंगे अभिनेता प्रदीप पाण्डे चिन्टू। कुल मिलाकर अगले साल वो मनोरंजन का पवन बहाने वाले है। फ़िल्म प्रेमी हर तरह के फिल्मों को देख एन्जॉय करेंगे।

Bhojpuri Producer Pradeep Singh
Bhojpuri Producer Pradeep Singh

निर्माता प्रदीप सिंह कहते है कि इन सभी फिल्मों में दर्शकों को हद तक नयापन दिखेगा, जिसका कंटेन्ट व कंसेप्ट आधुनिक मुद्दों पर केन्द्रित होंगी। मुझे उम्मीद है दर्शकों को हमारी पहली फिल्मों की तरह इसे भी पसंद करेंगे।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version